Lakshmipati Balaji: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महान गेंदबाज जिनको लोगों ने अपनी यादों से भुला दिया है
Dec 27, 2023, 18:42 IST
Lakshmipati Balaji Fast Bowler India: आज यह खिलाड़ी 42 साल की उम्र में क्रिकेट से दूर होकर अपनी पत्नी के साथ गुमनामी की जिंदगी जी रहा है। Dainik Haryana News: Lakshmipati Balaji And Munaf Patel(नई दिल्ली): सोशल मीडिया पर लक्ष्मीपति बालाजी की कुछ चुनिंदा तस्वीरें सामने आई है। इन तस्वीरों में वह अपनी खूबसूरत पत्नी प्रिया और अपने प्यारे से बेटे के साथ में नजर आ रहे हैं। एक वक्त में बालाजी का खौफ पाकिस्तान क्रिकेट के खिलाड़ियों के ऊपर था और वह इस गेंदबाज से काफी डरते थे। इस महान खिलाड़ी की उनकी पत्नी के साथ हाल ही में कुछ तस्वीर सामने आई हैं जो लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं। Read Also: Haryana Weather Alert : हरियाणा में तेज बारिश का अलर्ट घोषित, इस दिन जमकर बरसेंगे बदरा एक समय जब लक्ष्मीपति बालाजी की गेंदबाजी के आगे किसी •ाी बल्लेबाज का टीक पाना बड़ा मुश्किल होता था। बालाजी अपनी गेंदबाजी से तो कमाल दिखाते ही थे साथ में बल्ले से •ाी लंबे छक्के लगाते थे। उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी। लेकिन जैसे ही बाजाजी किक्रेट से दुर हुए इनको कोई याद तक नहीं करता। क•ाी दनका नाम मैदान पर नहीं लिया जाता। एक समय टीम इंडिया की गेंदबाजी की ताकत लक्ष्मीपति बालाजी आज गुमनामी में खोए हैं। उनकी ही तरह एक और ऐसा गेंदबाज है जो चुपके से भारत को 2 विश्वकप जिताकर ले गया और आज उनको कोई जानता तक नहीं। उनका नाम है मुनाफ पटेल। मुनाफ पटेल ने टीम इंडिया को विश्वकप 2011 जीतवाया। अपनी शानदार गेंदबाजी से 12 विकेट अपने नाम किए और आज उनको कोई नहीं पहचानता। जिसने जहीर खान के साथ मिलकर बल्लेबाजों की खाट खड़ी करदी आज उनको गुमनामी के शिवा कुछ नहीं मिली। अगर आप •ाी मेरी बात से सहमत हैं तो अपनी राय जरूर रखें। इसके अलावा और •ाी कई खिलड़ी हैं जो ऐसी ही गुमनाम हैं उनके बारे में आपको बताएं।भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महान गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी को लोगों ने अपनी यादों से भुला दिया है।