Dainik Haryana News

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने कल के मैच में बनाए एक साथ 5 रिकार्ड

 
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने कल के मैच में बनाए एक साथ 5 रिकार्ड
Mohammed Shami Take 7 Wicket: मोहम्मद शमी रफ्तार के बादशाह। विश्व कप 2023 की शुरूआत में कुछ मैच खेले नहीं। शार्दुला ठाकुर बाहर हुए और शमी को मौका मिला खेलने का तो आते ही 4 विकेट निकाल लिए। अगले ही मैच में 5 विकेट, फिर 2, फिर 5, फिर 0, और कल न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में तो कमाल ही कर दिया, जिसे आज तक कोई नहीं कर पाया वो मोहम्मद शमी ने कर दिखाया। Dainik Haryana News: Mohammed Shami World Cup 2023 Semi Final(नई दिल्ली): कल के मैच में सबसे बड़ा ट्रनिंग प्वाइंटो आया जब मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के कप्तान कैन विलियमसन को चलता किया,और फिर उसी ओवर में टाम लैथम को बिना खाता खोले ही वापस भेज दिया। मोहम्मद शमी ने कल 7 विकेट अपने नाम किए और विश्व कप 2023 में विकेट लेने के मामले में 23 विकेट लेकर पहले पायदान पर चले गए। इनसे पिछे हैं एडम जांपा जो 22 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, आज उनका भी मैच है। मोहम्मद शमी जिस हिसाब से चल रहे हैं एक खुबसूरत सी एक्टर्स ने कहा की मोहम्मद शमी में आपसे शादी कर लूंगी बस आप थोड़ा English सिख लें। Read Also: Jokes: हंसते रहो गाते रहो मुसकुराते रहो

एक साथ बनाए कई रिकार्ड

मोहम्मद शमी ने कल के मैच के बाद कई रिकार्ड अपने नाम कर लिए हैं। 1. पहला रिकार्ड तो वो जाहिर खान और जवगल श्रीनाथ को पिछे छोड़ विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं, 2. दुसरा मोहम्मद शमी ने सबसे तेज 50 विकेट चटकाए हैं 17 मैचों में, 3. तीसरा वो भारत की और से 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। 4. एक ही मैच में 7 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने। मोहम्मद शमी विश्व कप 2023 में 3 बार 5 विकेट अपने नाम कर चूके हैं। अगर मोहम्मद शमी शुरूआत से ही टीम का हिस्सा होते तो शायद 30 विकेट से ऊपर निकल जाते। अब फाइनल की बारी है और भारत के चाहने वालों को मोहम्मद शमी के एक बार फिर से 7 विकेट की जरूरत रहेगी। मोहम्मद शमी ने कमाल कर दिखाया। शमी सफेद गेंद से इससे पहले ज्यादा खेले नहीं थे, लेकिन जब आए तो धमाल मचा दिया। Read Also: Ind vs NZ Highlight: क्या मैच रहा पहला सेमीफाइनल भारत ने लिया न्यूजीलैंड से बदला अपनी गेंदबाजी में वो धार लेकर आए जो बल्लेबाजों के लिए खौफ बने हुए हैं। कल न्यूजीलैंड के 7 सबसे दिग्गज खिलाड़ियों को वापस भेज मोहम्मद शमी ने उनकी कमर ही तोड़ दी। आज आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दुसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबला बड़ा ही जबरदस्त रहने वाला है।