Dainik Haryana News

Neeraj Chopra: विश्व एथलिट चैंपियनशिप में दिखी नीरज और नदीम के दोस्ती की झलक, एक झंडे के निचे खिंचवाई फोटो

 
Neeraj Chopra: विश्व एथलिट चैंपियनशिप में दिखी नीरज और नदीम के दोस्ती की झलक, एक झंडे के निचे खिंचवाई फोटो
Neeraj Chopra And Arshad Nadeem:  भारत के नीरज चोपड़ा जो आजकल खुब चर्चा में चल रहे हैं, चर्चा हो भी क्यों ना नीरज चोपड़ा ने काम ही ऐसा किया है। नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलीट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत करोड़ों भारतीयों का सर फिर से ऊंचा कर दिया। Dainik Haryana News:World Athlete Championship 2023(नई दिल्ली): विश्व चैंपियनशिप में भारत ही नहीं पाकिस्तान के लिए भी खुशी की खबर है। जहां भारत के नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं पाकिस्तान के अर्शद नदीम ने भी सिलवर मेडल जीत अपने देश का नाम रोशन किया। अकसर नीरज चोपड़ा और अर्शद नदीम ( Arshad Nadeem)की दोस्ती के चर्चे होते ही रहते हैं। दोनों ही कई बार कहते दिखे हैं कि वो एक दूसरे के प्रतिदवंधी नहीं हैं। अक्सर दोनों खेल के दौरान एक दूसरे के गले मिलते दिखाई देते हैं। Read Also: Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम पुरी तरह तैयार, इस दिग्गज खिलाड़ी की वापसी से टीम को मजबूती मिली बुडापेसट में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर भाला भेंक विश्व एथलीट चैंपियनशिप में गोल्ड गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने तो पाकिस्तान के अर्शद नदीम ने भी 87.72 मीटर भाला भेंक सिलवर मेडल अपने नाम किया। विश्व एथलीट चैंपियनशिप का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां नीरज चोपड़ा और अर्शद नदीम तीरंगे के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं। दोनों की दोस्ती की बाते तो पहले से ही चलती हैं और एक बार फिर से दोनों ने इस बात को साबित कर दिया। दोनों ही देशों के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि भारत ने गोल्ड और पाकिस्तान ने सिलवर मेडल अपने नाम किया। ऐसा कभी कबार ही देखने को मिलता है। Read Also: Home Business Idea : महज 15 हजार लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, महीने भर में कमा लेंगे इतने लाख रूपये नीरज चोपड़ा और अर्शद नदीम की दोस्ती को लेकर नीरज चोपड़ा की मां ने भी बड़ी ही अच्छी बात कही थी जब उनसे पुछा गया था कि आपके बेटे ने पाकिस्तान के खिलाड़ी को हराया आपको कैसा लग रहा है। नीरज चोपड़ा की मां ने बड़ा ही सुंदर जवाब देते हुए कहा था कि खिलाड़ी तो खिलाड़ी होता है चाहे वो कहीं से भी, वो बहुत खुश हैं कि अर्शद नदीम ने भी सिलवर मेडल जीता है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और अपने सारी बहस को मैदान तक ही खिलाड़ी को सीमित रखनी चाहिए।