Neil Wagner Retirement News: बेहतर खेल दिखाने के बाद भी नही मिली टीम में जगह खिलाड़ी ने रोते हुए लिया संन्यास
Dainik Haryana News, Neil Wagner(): न्यूजीलैंड की टीम क्रिकेट का चाहे कोई भी फार्मेट हो जबरदस्त रही है। न्यूजीलैंड की टीम में चाहे गेंदबाजी हो यां फिर बल्लेबाजी टेलेंठ की कभी कमी नहीं रही है। गेंदबाजी में सेन बांड जेसे गेंदबाजी हैं तो बल्लेबाजी में केन विलियमसन काफी नाम कमा चुके हैं।
Read Also:चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हीरो रहा है यह युवा बल्लेबाज
इन दिनों न्यूजीलैंड के एक दिग्गज गेंदबाजी ने टीम का साथ छोड़ दिया और सन्यास ले लिया जिनका नाम है नील वैगनर। वैगनर साऊथ अफ्रिका के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलते हुए सन्यास लिया जिस दौरान वो काफी भावूक हो उठे। वैगनर ने अपने जीवन के कीमती 12 साल क्रिकेट को दिए और इस दौरान उनका क्रिकेट केरियर काफी सानदार रहा।
नील वैगनर क्रिकेट केरियर
नील वैगनर का जन्म साऊथ अफ्रिका में हुआ और इस दौरान उन्होनें न्यूजीलैंड के लिए 64 टेस्ट मैच खेले और 260 विकेट अपने नाम किए। वैगनर विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड की और से 5 वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वैगनर को अब टीम में जगह मिलने की उम्मीइ बहुत कम थी जिसके चलते 37 साल के वैगनर ने 5 टेस्ट के बाद सन्यास लेने की घोषणा कर दी।
Read Also: टीम इंडिया ने हांसिल की बड़ी जीत सीरीज में की जबरदस्त वापसी
इस दौरान वैगनर काफी वूक हो उठे। वैगनर ने इस दौरान कहा की उस चिज को छोड़कर जाना काफी मुश्किल है जिसने आपको इतना कुछ दिया हो। हमने साथ मिलकर टीम और देश के लिए काफी कुछ किया जिस पर में गर्व करता हूँ, लेकिन अब युवाओं को मौका देने का समय है। इस दौरान उनकी आंखें भर आई।