Dainik Haryana News

New Zealand To ICC: 400 रन बनाकर भी न्यूजीलैंड को मिली हार के बाद, न्यूजीलैंड टीम ने उठाया ICC पर सवाल!

 
New Zealand To ICC: 400 रन बनाकर भी न्यूजीलैंड को मिली हार के बाद, न्यूजीलैंड टीम ने उठाया ICC पर सवाल!
NZ vs PAK Highlight: 400 रन बनाकर भी न्यूजीलैंड को मिली हार, जहाँ विश्व कप में न्यूजीलैंड ने जबरदस्त शुरूआत करते हुए 4 मैच जीते थे अब 4 मैच हार चुका है। कल का मैच बड़ा ही जबरदस्त रहा। न्यूजीलैंड 400 रन बनाकर भी हार गया(New Zealand To ICC)। भारत से मैच हारने के बाद उनकी बदकिस्मती उनका पिछा ही नहीं छोड़ रही। अब तो उनपर सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Match Live(चंडीगढ़): न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 401 रन बनाए थे जोकि कम नहीं है। पाकिस्तान का पहला विकेट जल्दी गिरा, लेकिन इसके बाद फकर जमान और बाबर आजम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 25 ओवर में 200 रन बना डाले। इसके बाद बारिश ने मैच में दस्त दी और मैच कुछ देर के लिए रूका। इसके बाद DLS मैथड से पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रन बनाने थे। जैसे ही खेल शुरू हुआ फिर से बारिश शुरू हो गई। इसके बाद मैच शुरू नहीं हो पाया। DLS मैथड से पाकिस्तान ने कल के मैच को 21 रनों से जीत लिया। इससे आप न्यूजीलैंड की फूटी किस्मत ही कह लिजिए। 400 रन का चेस अब तक एक बार हुआ है जो दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था और कल न्यूजीलैंड 400 रन बनाकर भी बारिश की वजह से हार गया। Read Also: Haryana News : हरियाणा में इन बुजुर्गों को 3 हजार पेंशन के साथ मिलेगी ये सुविधा इसकी वजह से प्वांइट टेबल में बड़ा उलट फेर हो चुका है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड 4-4-4 मैच जीत चुकी हैं।न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरूआत की और अच्छी शुरूआत मिलने के बाद कोनवे का विकेट गिरा। इसके बाद कप्तान कैन विलियमसन और रचीन रवीन्द्रन ने शानदार साझेदारी की। रवीन्द्रन ने अपना तीसरा शतक लगाया। इसके बाद डरेल मिचल और मार्क चैंपमेन ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए, तेज बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। एक्सपर्ट ने बताया है कि इस मैदान पर बड़े स्कोर बनते हैं और 350 को भी पाकिस्तान आसानी से जीत सकता है। Read Also: Jind News : 60 लड़कियों का यौन शोषण करने वाला स्कूल का प्रिंसिपल गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला पाकिस्तान की बल्लेबाजी पिछले मैच में अच्छी फार्म में नजर आई है। पाकिस्तान की और से आज के मैच में बड़ी ही साधारण सी गेंदबाजी देखने को मिली और जमकर मार खाई।