Dainik Haryana News

New Zealand vs Netherlands:न्यूजीलैंड की विश्व कप में एक और बड़ी जीत

 
New Zealand vs Netherlands:न्यूजीलैंड की विश्व कप में एक और बड़ी जीत
NZ vs NED Match Highlight: कल खेला गया विश्व कप 2023 का छठा मैच न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को बड़े ही आसानी से जीत लिया। न्यूजीलैंड इस विश्व कप में अच्छी लय में नजर आ रहा है। पहले इंग्लैंड और अब नीदरलैंड को को बड़ी ही आसानी से मात दी। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Live Match(ब्यूरो): न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, पहले विकेट के लिए अच्छी साझेदारी निभाई। जहां पिछले में में विल यंग बिना खाता खोले आऊट हो गए थे, इस पार 70 रन बनाकर न्यूजीलैंड की और से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। टाम लैथम के 53, और रचिन रवींद्रन कमाल का युवा बल्लेबाज पहले मैच में शतक और इस मैच में अर्धशतक 51 रन जमाए। न्यूजीलैंड की और से पिछले ओवर में मिचल सेंटर ने 2 छक्के लगार स्कोर को 322 के पार कर दिया। Read Also: India News : स्विट्जरलैंड ऑफ़ इंडिया कहा जाता है भारत की इस जगह को नीदरलैंड को बड़े लक्ष्य का सामना करना था और साथ में न्यूजीलैंड की गेंदबाजी का जो फूल फार्म में चल रही है। नीदरलैंड अपना पहला मैच पाकिस्तान से हार चुकी है तो वहीं न्यूजीलैंड अपना पहला मैच जीत चुकी है। 322 रनों का पिछा करने उतरी नीदरलैंड की ओपनर जोड़ी ने कुछ अच्छे शाट जरूर लगाए लेकिन वो ज्यादा देर मैदान पर टीक नहीं पाए। एक के बाद एक विकेट खोते चले गए और पुरी की पुरी नीदरलैंड टीम 223 रन ही बना सकी और न्यूजीलैंड ने इस मैच को 99 रनों से जीत लिया। Read Also: Chanakya Niti : चाणक्य के इन विचारों से पा सकते हैं आप नौकरी में सफलता न्यूजीलैंड विश्व कप में 2 बड़ी जीत के साथ शुरुआत कर चुका है। न्यूजीलैंड की और से मैट हैनरी ने 3 विकेट और मिचल सेंटर ने 5 विकेट अपने नाम किए।