NZ vs PAK 3rd T20 Highlight: फिन एलेन की तूफानी पारी के आगे पाकिस्तान के गेंदबाजों ने टेके घुटने
Dainik Haryana News: NZ vs PAK 3rd T20 Match(ब्यूरो): न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गऐ तीसरे T20 में एक बार फिर से न्यूजीलैंड ने बाजी मारी। एक बार फिर से पाकिस्तान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पूरी तरह से फ्लॉप रही। न्यू की टीम लगातार तीसरी बार 200 के पास स्कोर बनाने में सफल रही।
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और न्यूजीलैंड के तूफानी ओपनर बल्लेबाज फिन एलेन की बालेबाजी का ऐसा तूफान आय के उसमें पाकिस्तानी गेंदबाजों की एक न चली। फिन एलन की 62 गेंद में 137 रनों की तूफानी पारी इंडियन न्यूजीलैंड के स्कोर को 20 ओवर में 224 रनों तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो वसीम जूनियर और हरीश राफ के नाम 2-2 विकेट रहे।
Read Also: हरियाणा के इस गांव की बेटी ने 'खेलो इंडिया पैरा गेम्स' में जीता गोल्ड
न्यूजीलैंड की और से फिन एलन 137 रनों को छोड़ और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया, लेकिन इसके बावजूद भी न्यूजीलैंड की टीम 224 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
224 रनों का पीछा करने तेरे पाकिस्तान टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और एक के बाद एक विकेट लगातार पाकिस्तान गवता चला गया। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम के 58 रनों को छोड़ कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। अंत में आकर मोहम्मद नवाज ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन वह टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा सके। 224 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 179 रन ही बना सकी।
Read Also: 40 साल बाद भारत लौटा IOC सत्र, क्या ओलंपिक खेल भारत लाने का नीता अंबानी का सपना सच होगा?
पांच T20 मैचों की सीरीज के पहले तीन T20 मैच जीत न्यूजीलैंड ने सीरीज को अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड ने बड़ी ही आसानी से 45 रनों से तीसरे T20 मैच को जीत लिया।
Newzeland की और से मिचेल सेंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन के नाम 2-2 विकेट रहे।