Pak vs Aus Live: पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच महा मुकाबला आज, दोनों ही टीमों में दिग्गजों की वापसी
Oct 20, 2023, 13:52 IST
Pakistan vs Australia World Cup 2023 Match: आज खेला जाएगा विश्व कप 2023 का 18 वां मैच, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान(Pak vs Aus Live) के बीच। कल खेला गया था 17 वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच, जिसमें विराट कोहली का शतक आया। इस बार का विश्व कप बड़ा ही जबरदस्त घर रहा है। वो सेमीफाइनल की दौड़ के लिए टीमें जबरदस्त खेल दिखा रही हैं। Dainik Haryana News: Today World Cup Match(चंडीगढ़): आस्ट्रेलिया अब तक अपने 3 मुकाबले खेल चुका है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। आस्ट्रेलिया चाहेगा की उनका ये कारवां जीत का साथ अब आगे बढ़े, खाता खुल चुका है। एक और पाकिस्तान की टीम 3 में से एक मुकाबला भारत के खिलाफ हारी है। पाकिस्तान चाहेगा की फिर से टीम को जीत के साथ पटरी पर लाया जाए और प्वाइंट टेबल में ऊपर की और जाया जाए। लेकिन आज के मैच में दोनों ही टीमों के लिए कुछ भी रहने वाला नहीं है। अच्छा खेलकर ही टीम जीत सकती हैं। आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों की मजबूती है उनकी तेज गेंदबाज। Read Also: PF खाते के 7 साल पूरे होने के बाद मिलते हैं ये कमाल के फायदे एक और दिखने वाले हैं मिचल स्टार्क और जास हैजलवूड की जोड़ी तो दुसरी और शाहीन शाह अफरीदी , हसन अली, हैरिस राफ रहतार का बादशाह। दोनों की टक्कर बड़ी ही कांटे की नजर आने वाली। दोनों ही टीमों के लिए विश्व कप में आगे बढ़ने के लिए मुकाबला जीतना जरूरी है। 2 Pm Live Pakistan vs Australia. मैच के लिए दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11