Dainik Haryana News

PAK vs SA live Score: मैच जीतना के लिए पाकिस्तान को गेंदबाजी में दिखाना होगा दम

 
PAK vs SA live Score: मैच जीतना के लिए पाकिस्तान को गेंदबाजी में दिखाना होगा दम
Pakistan vs South Africa Live: पाकिस्तान टीम(PAK vs SA live Score) की और से इस बार ठीक ठाक बल्लेबाजी की है। जिस प्रकार से पाकिस्तान की शुरूआत हुई थी, लग रहा था कि एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम कम स्कोर पर ही सीमट जाएगी। Dainik Haryana News: Today World Cup 2023 MAtch Live(चंडीगढ़):  2 विके ट गिरने के बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभालते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। बाबर आजम के 50, रिजवान के 31 ने पाकिस्तान कर पटरी पर लाकर खड़ा किया और इसके बाद की कमान संभाली साऊद शकिल और शादाब खान ने। शकिल ने टीम के लिए 52 और शादाब खान के 43 रनों की बदौलत पाकिस्तान टीम एक अच्छी स्थिति तक पहुंच पाया। पाकिस्तान इस बार केवल एक बार ही 300 के स्कोर तक पहुंच पाई है, जिसमें उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 348 रनों का रिकार्ड तोड़ चैस किया था। Read Also: Pakistan’s Lifeline : इस नदी को कहा जाता है पाकिस्तान की लाइफलाइन इसके बाद से पाकिस्तान की और से ना गेंदबाजी में वो दम देखने को मिला और ना बल्लेबाजी में। पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रनों का स्कोर अफ्रीका के लिए खड़ा किया है। अफ्रीका की और से मार्को येनसन ने 3 और तबरेज शमसी ने 4 विकेट अपने नाम किए। 271 रनों को लक्ष्य अफ्रीका जैसी टीम के लिए कोई बड़ा स्कोर नहीं है। अफ्रीका टीम ने अपने 5 मैच में से हा बार 300 के आंकडे को पार किया है तो 271 का लक्ष्य इस टीम के लिए छोटा ना पड़ जाए। अगर पाकिस्तान को आज का ये मैच जीतना है तो अपना दमखम गेंदबाजी में दिखाना होगा, जिसके लिए वो जानी जाती है। Read Also:Onion Price : सातवें आसमान पर पहुंची प्याज की कीमतें, सरकार ने किया ये ऐलान  अफ्रीका टीम दबाव में बिखरती नजर आई है, नीदरलैंड के खिलाफ 247 रन बनाते हुए बिखर गई थी। पाकिस्तान के पास अच्छा मौका है जीतने का। अगर आज का मैच हारे तो विश्व कप से बाहर हो जाएगी।