Pakistan Team World Cup Fees: विश्व कप 2023 से बाहर होने बाद पाकिस्तान टीम को मिले इतने करोड़ रूपये
Nov 16, 2023, 19:28 IST
World Cup 2023 Pakistan Match Fees: बाबर आजम की कप्तान में पाकिस्तान टीम भारत में विश्व कप 2023 खेलने पहुंचे। पाकिस्तान टीम का भारत पहुंचने पर जबरदस्त स्वागत किया गया। पाकिस्तान टीम भारत में मिले प्यार की खुब तारीफ की है। Dainik Haryana News: Pakistan Caiptan Match Fees(चंडीगढ़): पाकिस्तान विश्व कप 2023 में,पाकिस्तान ने विश्व कप की शुरूआत जबरदस्त तरीके से की थी और पहले 2 मैच जीते थे, इसके बाद तीसरा मैच आया भारत के साथ और पाकिस्तान उसके बाद 4 मैच लगातार हार गय। पाकिस्तान को जीत मिली 7 वें और 8 वें मैच में। इसके बाद पाकिस्तान को सेमीफाइनल की उम्मीद जागी थी। न्यूजीलैंड ने मैच जीत पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फैर दिया। पाकिस्तान 9 में से 4 मैच ही जीत पाया और विश्व कप 2023 से बाहर हो गया। Read Also: IFS Success Story: बिना किसी कोचिंग के ही इस बेटी ने लहराया UPSC में अपना पर्चम