Dainik Haryana News

Pakistan vs Afghanistan Live: पाकिस्तान के लिए करो यां मरो वाला मैच, कड़ी टक्कर देगा अफगानिस्तान

 
Pakistan vs Afghanistan Live: पाकिस्तान के लिए करो यां मरो वाला मैच, कड़ी टक्कर देगा अफगानिस्तान
Pak vs AFG Live Match Today: पाकिस्तान टीम इस बार के विश्व कप में कुछ खास कर नहीं पा रही। पाकिस्तान की और से ना गेंदबाजी चल रही है और ना ही बल्लेबाजी। पाकिस्तान के लिए मिडल आर्डर सबसे तगडी समस्या बना हुआ है। Dainik Haryana News: Pak vs AFG World Cup 2023 Match(नई दिल्ली): बाबार और रिजवान के बाद ऐसा लग रहा है मानों टीम में कुछ रहता ही नहीं। पाकिस्तान की गेंदबाजी भी उस अंदाजा में नजर नहीं आ रही जिसके लिए वो जानी जाती है। आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan Live)के बीच मुकाबला खेला जाना है। मुकाबला बड़ा ही जबरदस्त रहने वाला है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बड़ा ही खिंचा तानी का मुकाबला रहता है। Read Also: Ind vs NZ: न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने रची साजिश, नहीं बनने दिया कोहली का शतक! आज पाकिस्तान की बल्लेबाजी और अफगानिस्तान की गेंदबाजी का टेस्ट होने वाला है। आप ठीक 2 बजे इस मुकाबले को देख सकते हैं Hot Star पर लाइव। अफगानिस्तान पिछले 2 मैचों से अफगानिस्तान काफी अच्छी फार्म में दिख रहा है। अफगानिस्तान की गेंदबाजी खास कर अच्छी नजर आ रही है। पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला इतना आसान रहने वाला नहीं है। अगर पाकिस्तान आज का मुकाबला गंवा देता है तो सेमीफाइनल की दौड़ बड़ी ही मुश्किल हो जाएगी। Read Also: Business Success Story : 5 हजार रूपये से शुरू किया था बिजनेस, खड़ी करी 10 हजार करोड़ की कंपनी ठीक 2 बजे लाइव शुरू होगा मुकाबला।पाकिस्तान के लिए करो यां मरो वाला मैच, कड़ी टक्कर देगा अफगानिस्तान