Dainik Haryana News

Pakistan vs Australia: आस्ट्रेलिया की एक और बड़ी जीत

 
Pakistan vs Australia: आस्ट्रेलिया की एक और बड़ी जीत
Pak vs Aus Highlight: आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान(Pakistan vs Australia) का हाई सकोरिंग मैच देखने को मिला। दोनों ही और से 675 रन बने। आस्ट्रेलिया ने टास जीता और बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। पाकिस्तान की एक और हार के बाद मुश्किलों में इजाफा हो चुका है। सेमीफाइनल के लिए जंग बड़ी ही जबरदस्त होने वाली है। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Match(ब्यूरो): आस्ट्रेलिया टीम अब अच्छी फार्म में नजर आ रही है। पहले 2 मैच हारने के बाद अब आस्ट्रेलिया लगातार 2 मैच जीत चुकी है। दुसरी और पाकिस्तान का हाल कुछ उलटा है। पहले 2 मैच जीतने के बाद लगातार 2 मैच हार चुका है। आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों को ही सेमीफाइनल की जंग में बने रहने के लिए अपने सारे ही मुकाबले जीतने होगे। Read Also: Weather News : एक बार फिर से लेगा करवट, यहां बारिश की संभावना इसके बाद रन रेट पर भी बड़ी जंग रहने वाली है। इस बार का विश्व कप बड़ा ही जबरदस्त घट रहा है और आगे भी घटने वाला है। आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और डेविड वार्नर और मिचल मार्श दोनों ने ही शतक जमाया। आस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 367 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके बाद बड़े स्कोर का पिछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत बहुत अच्छी हुई। लेकिन इस शुरूआत को वो जीत में नहीं बदल सके। पाकिस्तान की और से जैसे ही कोई साझेदारी देखने को मिली वैसे ही विकेट गिरते गए। Read Also: Latest News : इस खूबसूरत जगह पर नौकरी लेने का मौका, दो लाख रूपये सैलरी और रहने के लिए घर पाकिस्तान की सबसे बड़ी दिक्कत यही रही कल के मैच में। आस्ट्रेलिया की और से एडम जांपा ने 4 विकेट चटकाए। आस्ट्रेलिया के मैच जीतने के बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा उलट फेर हो चुका है।