Pakistan vs Bangladesh Live: एशिया कप में शुरू हुई सुपर-4 की जंग, आज आमने सामने होगी पाकिस्तान और बांग्लादेश
Sep 6, 2023, 10:47 IST
Asia Cup 2023: 31 अगस्त से हुई थी एशिया कप की शुरूआत। ग्रूप का पहला मुकाबला खेला था पाकिस्तान और नेपाल ने और अंतिम मुकाबला कल खेला श्रीलंका और अफगानिस्तान ने। Dainik Haryana News: Asia Cup Match Live(ब्यूरो): कल का मुकाबला बड़ा ही जबरदस्त रहा। अफगानिस्तान ऐशिया कप में सुपर 4 में जाने से बस एक ही कदम दूर रहा। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे 292 रन और अफगानिस्तान को लक्ष्य चेस करना था 37.1 ओवर में। अफगानिस्तान को चाहिए थे 7 गेंदो में 15 रन। राशिद खान ने 37 वे ओवर में 3 चौके जरूर लगाए, लेकिन ओवर की 3 बाल रही डाट। 38 वें ओवर पर भी कीई चौका यां छक्का नहीं लगा, जिसकी वजह से अफगानिस्तान एशिया कप की दौड़ से बाहर हो चुका है। सुपर 4 में चार टीमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका आगे जा चुकी हैं। ये चरों टीमें आपको आपस में भीड़ती नजर आने वाली है। Read Also: Annual Bonus : दीपावली पर ये कंपनी कर्मचारियों को देगी 314 करोड़ का बोनस सुपर 4 का पहला मुकाबला खेला जाएगा आज। पाकिस्तान और बांग्लादेश आज शाम 3 बजे भारतीय समय अनुसार आपको आमने -सामने नजर आने वाली हैं। इसके बाद भारत और श्रीलंका आपको टकराते नजर आएंगे। सब कुछ सही से चलता रहा तो भारत और पाकिस्तान आपको एक बार फिर से 10 सितंबर को मुकाबला खेलते नजर आएंगे। आज का मैच 2 बजे से पाकिस्तान vs बांग्लादेश के बीच शाम 3 बजे से लाइव देख सकते हैं Disney + Hotstar पर बिलकुल Free.