Dainik Haryana News

Pakistan vs India: भारत ने पाकिस्तान को दी बुरी तरह से मात

 
Pakistan vs India: भारत ने पाकिस्तान को दी बुरी तरह से मात
India vs Pakistan Match Highlight: भारत और पाकिस्तान का मुकाबला जो 2 दिन चला। पहले मैच की शुरूआत हुई 10 सितम्बर को शाम 3 बजे। इसके बाद बारिश ने दी दखल और मैच को कर दिया गया अगले दिन। अगले दिन भी रहा भारत का दबदबा पाकिस्तान को मिली करारी हार। Dainik Haryana News: Asia Cup 2023(चंडीगढ़): पाकिस्तान ने टास जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान की और से गेंदबाजी बड़ी ही साधारण सी देखने को मिली। जिस गेंदबाजी के लिए पाकिस्तान जाना जाता था वो इस मैच में नहीं दिखाई दी। लेकिन भारत के बल्लेबाजों की क्लास जरूर दिखाई दी। शुभमन गिल और रोहित शर्मा परसों आउट हुए थे। कल के मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला। भारत की और से विराट कोहली और के एल राहुल का तुफान आया और सब कुछ उड़ा ले गया। पाकिस्तान को इन दोनों बल्लेबाजों ने तबाह ही कर दिया। Read Also: India vs Pakistan Live: भारत ने पाकिस्तान के सामने रखा बड़ा लक्ष्य, खराब रही शुरूआत के एल राहुल के नाबाद 111* रन। मैच से 15 मिनट पहले राहुल को टीम में लिया गया और फिर ये कमाल देखने को मिला। इसके बाद बारी आई विराट कोहली(Kuldeep Yada) की और क्या शानदार शतक जड़ा विराट कोहली(Virat Kohli) ने। किंग कोहली ने भी 122* रनों की नाबाद पारी खेली। 50 वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर विराट कोहली ने टीम इंडिया के स्कोर को पहुंचा दिया 356-2 विकेट के नुकसान पर। अब पाकिस्तान को कांटों पर चलना था। एक तो पहाड़ जैसे लक्ष्य और फिर भारत की धार दार गेंदबाजी। बुमराह ने आते ही इमाम उल हक को चलता किया और इसके बाद हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को चलता किया। इसके बाद पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टीक नहीं पाया। बीच के ओवर में देखने को मिला कुलदीप यादव का कहर। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadavने अकेले ही आधी पाकिस्तान की टीम को वापस भेज दिया। कुलदीप यादव ने 5 विकेट चटकाए। Read Also: Congress Government : कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को मिलेगा 33 प्रतिशत आरक्षण : भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कुलदीप और भी विकेट चटकाते पाकिस्तान के दो बल्लेबाज बेटिंग करने आए ही नहीं। नशीम शाह और हैरिस राफ दोनों चोट के कारण बल्लेबाजी करने मैदान पर आए ही नहीं। अगर आते तो कुलदीप यादव के नाम 7 विकेट होते। पुरी की पुरी पाकिस्तान टीम 32 ओवर में 128 पर ही सिमट कर रह गई। भारत को 228 रनों की बड़ी जीत मिली। आज मुकाबला खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच शाम 3 बजे। अगर भारत इस मुकाबले को जीतता है तो फाइनल का टीकट पक्का। इसके बाद 14 तारीख को पाकिस्तान और श्रीलंका का जो मुकाबला होगा वो करो यां मरो वाला होगा।