Dainik Haryana News

Pakistan vs Netherlands Live: नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हालत पतली, फैल रहा टाप आर्डर

 
Pakistan vs Netherlands Live: नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हालत पतली, फैल रहा टाप आर्डर
World Cup 2023: विश्व कप 2023 का आज दुसरा मुकाबला खेला जा रहा है, पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच। नीदरलैंड ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फै शला किया। नीदरलैंड के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैशले को गलत साबित नहीं होने दिया और एक के एक विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफू ट पर लाकर खड़ा कर दिया। Dainik Haryana News: Pakistan vs Netherlands First Ing End(नई दिल्ली): देखते ही देखते पाकिस्तान के 6 विकेट जल्दी ही सामट गए बीच में मोहम्मद रिजवान और सुध सकिल के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली। दोनों ने टीम के लिए 68 68 रन जोडे। इसके बाद मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने टीम के लिए 50 रनों का महत्वपूर्ण साझेदरी की। इसके बाद एक बार फिर से पाकिस्तान टीम मुश्किल में नजर आई। लेकिन मोहम्मद नवाज ने एक छोर संभाल कर रखा और 39 रनों की शानदार पारी खेली। Read Also: Health Tips : कौन सी सब्जी खानी चाहिए बीपी को हाई होने से रोकने के लिए नवाज ने अपना विकेट जल्दबाजी में रन आउट के रूप में नीदरलैंड को तोहफे के रूप में दे दिया। नवाज अच्छा खेल रहे थे। इसका खामयाजा पाकिस्तान को 20 से 30 रन कम का चुकाना होगा। यदि नवाज 50 ओवर तक रहते तो पाकिस्तान का स्कोर और बेहतर हो सकता था। बाकी सब का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। फकर जमान 12, इमाम उल हक 15, बाबर आजम 5, इफतिखार अहमद 9, हैसिर राफ16 और शहीन अफरीदी 13 रन ही टीम के लिए जोड़ पाए। बीच बीच में 2 अच्छी साझेदारी देखने को मिली, जिससे पाकिस्तान एक मजबूत स्कोर तक पहुंच पाया। नीदरलैंड के सामने इतना स्कोर काफी बड़ा है। जिस हिसाब से पाकिस्तान की गेंदबाजी है 250 का स्कोर भी बेहतर होता। लेकिन अब तो बड़ा स्कोर नीदरलैंड को जीत के लिए बनाना पड़ेगा। Read Also: Business Idea : काले टमाटर की खेती करके कमा सकते हैं बहुत सारा पैसा नीदरलैंड की और से गेंदबाजी अच्छी देखने को मिली है अब बल्लेबाजी की बारी है। नीदरलैंड को जीत के लिए 290 रनों की जरूरत है। कुछ इस प्रकार से गिरे पाकिस्तान के विकेट। 15-1, 34-2, 38-3, 158-4, 182-5, 188-6, 252-7, 252-8, 267-9, 289-10,  49 over.