Pakistan vs Sri Lanka:पाकिस्तान की शानदार जीत, तोड़े कई बड़े रिकार्ड
Oct 11, 2023, 09:33 IST
Pak vs SL Match Highlight: कल पाकिस्तान और श्रीलंका(Pakistan vs Sri Lanka)के बीच बड़ा ही जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। कल के मैच में कई रिकार्ड बने और कई टूटे। पाकिस्तान जहां एक समय लग रहा था कि लडखडा जाएगी, वहां पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाला और शानदार जीत पाई। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Match Today(चंडीगढ़): कल के मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए , शानदार गेल दिखाया। श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने अपनी फार्म को जारी रखा और जड़ दिया शतक। कुशल परेरा एक बार फिर से फैल रहे और अपना खाता भी नहीं खोल पाए। लेकिन इसके बाद आए सदीरा समरविक्रमा ने भी शानदार शतक लगाते हुए 108 रनों की पारी खेली। जहां आसानी से लग रहा था कि श्रीलंका 400 के करीब पहुंच जाएगी, लेकिन अंतिम के 10 ओवर में हसन अली और हैरिस राफ के सपैल ने कम से 25 से 30 रनों का अंतर कर दिया। श्रीलंका टीम ने 344 रन बनाए। लक्ष्य कोई छोटा नहीं था। पाकिस्तान की और से हसन अली ने 4 विकेट चटकाएं। Read Also:New Launching : भारत में लॉन्च हुई 2 धाकड़ बाइक, कीमत बस इतनी 345 रनों का पिछा करने उतरी। शुरुआत कुछ खास नहीं रही और इमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम 25 के कुल स्कोर पर ही अपना विकेट खोकर चले। इसके बाद फकर जमान की जगह खेल रहे अहमद शकिल और रिजवान ने पाकिस्तान की नइया को संभाला और पार भी लगाया। दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार शतक लगाए। मोहम्मद रिजवान इस मैच में नाबाद रहे। श्रीलंका की और से कोई भी गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाया। श्रीलंका की कमजोर गेंदबाजी का फायदा पाकिस्तान को मिला। श्रीलंका की हार का सबसे बड़ा कारण बनी खराब फील्डिंग। श्रीलंका ने 4 से 5 कैच छोड़े और उन्ही बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिए। बार-बार कैच छोड़ना श्रीलंका को मंहगा पड़ा और मैच गंवाना पड़ा। Read Also: New Launching : भारत में लॉन्च हुई 2 धाकड़ बाइक, कीमत बस इतनी कल के मैच में पहली बार विश्व कप में ऐसा हुआ है कि एक ही मैच में 4 शतक देखने को मिले हो। पाकिस्तान ने एक और कारनाम कर दिखाया, विश्व कप में सबसे बड़ा स्कोर चैस कर दिखाया। पाकिस्तान की बल्लेबाजी जो उसकी कमजोर कड़ी मानी जा रही थी। कल के मैच में पाकिस्तान ने बता दिया की वो कितने मजबूत हैं और क्या कर सकते हैं। पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत के साथ 14 अक्तूबर को खेला जाएगा। मुकाबला बड़ा ही जबरदस्त रहने वाला है।