Dainik Haryana News

Quinton Dekock: बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत के बाद क्विंटन डिकाक ने •ाारत के खिलाफ कह दी ये बड़ी बात

 
Quinton Dekock: बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत के बाद क्विंटन डिकाक ने •ाारत के खिलाफ कह दी ये बड़ी बात
Sa vs Ban Highlight: क्विंटन डिकाक (Quinton Dekock)बड़ी ही जबरदस्त फाम में चल रहे हैं। अब तक 5 मैच में से 3 में शतक जड़ चुके हैं। कल के मैच में क्विंटन डिकाक ने 174 रनों की शानदार पारी खेली। हाई स्कोर मैच फिर से देखने को मिला साउथ अफ्रीका की और से । Dainik Haryana News: Sa vs Ind Match Date(चंडीगढ़): अब तक एक मैच को छोड़ अफ्रीका टीम 4 बार 300 के पार जा चुकी है। जिस हिसाब से ये टीम चल रही है, इनसे मुकाबला करना बड़ा ही मुश्किल है। कल का मैच अफ्रकी ना बडे मार्जन से जीत लिया। बांग्लादेश की टीम पहले 2 विश्व कप में अफ्रीका को हरा चुका है। लेकिन इस बार इस युवा टीम का अंदाज अलग है। ये कमाल है, धमाल है। मैच में टास जीता साऊथ अफ्रीका ने और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद देखने को मिला फिर से अफ्रीका की बल्लेबाजी का जलवा। साऊथ अफ्रीका एक बार फिर से बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहे। Read Also: Land Occupation : इतने साल मकान में रहने के बाद किरायेदार का हो जाता है कब्जा, जानें सुप्रीम कोर्ट का फैसला इससे पहले बांग्लादेश पिछले 2 विश्व कप में साऊथ अफ्रीका को हरा चुका है। लेकिन इस बार जो साऊथ अफ्रीका टीम भारत में विश्व कप 2023 खेलने आई है वो अलग टीम है, युवा फायर ब्रिगेड है। अब तक साऊथ अफ्रीका पांचवा मैच खेल रही है और स्कोर भी चौथी बार 300 के पार करवा चुकी है। डिकाक(Quinton Dekock) ने एक बार फिर से 174 रनों की पारी खेली और हैनरी कलाशन 90 रन बनाकर आऊट हुए। साऊथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए। Read Also: Pradhan Mantri Awas Yojana : प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट जारी, सिर्फ इन लोगों को सरकार दे रही 1.5 लाख रूपये 383 रनों का पिछा करने उतरी बांग्लादेशकी टीम ने अच्छा खेल जरूर दिखाया, लेकिन वो 383 के पार नहीं जा सके और 283 पर ही सीमट कर रह गए। इसी के साथ बांग्लादेश का विश्व कप 2023 से बाहर होने का टिकट पक्का हो चुका है और अफ्रीका टीम दुसरे पायदान पर पहुंच चुकी है।