Dainik Haryana News

Rachani Ravindran Success Story: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचनी रवींद्रन ने इंडिया को लेकर कही ये बड़ी बात

 
Rachani Ravindran Success Story: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचनी रवींद्रन ने इंडिया को लेकर कही ये बड़ी बात
Rachani Ravindran: रचनी रवींद्रन अपना पहला विश्व कन खेल रहे हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैँ। आने पहले ही विश्व कप में 3 शतक लगा चुके हैं। भारतीय मुल का ये खिााड़ी इस विश्व कप में जमकर तारीफ बटोर रहा है। Dainik Haryana News:Rachani Ravindran World Cup 2023(चंडीगढ़):  न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने कहा, बेंगलुरु मेरा घर है। उम्मीद है मुझे यहां आने वाले समय में और खेलने का मौका मिलेगा। श्रीलंका के खिलाफ 172 का टारगेट 23.2 ओवर में चेज कर न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गया है। भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला सेमीफाइनल(India vs New Zealand 1st semi-final) 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ रचिन रवींद्र(Rachani Ravindran )ने 34 गेंद पर 123.53 की स्ट्राइक रेट से 3 चौकों और 3 छक्कों के साथ 42 रन बनाए। Read Also: Jokes: अगर सुबह की शुरूआत अच्छी हो तो सब काम शुभ ही होते हैं भारतीय मूल के रचिन रवींद्र (Rachani Ravindran )ने 48 साल के इतिहास में डेब्यू वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रचिन ने 9 मैच में 70.62 की एवरेज के साथ 565 रन जड़ दिए हैं। इस दौरान रचिन ने 2 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं। इस वर्ल्ड कप में रचिन रवींद्र से ज्यादा रन कोई बल्लेबाज नहीं बन सका है। यही नहीं, रचिन रवींद्र(Rachani Ravindran )ने 25 साल से कम उम्र में वर्ल्ड कप खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। सचिन तेंदुलकर ने 1996 वर्ल्ड कप में 523 रन बनाए थे। रचिन का नाम उनके पिता ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम पर रखा था। Read Also: Gold Price : सेना-चांदी हुए सस्ते, अभी कर लें खरीदारी रचिन रवींद्र (Rachani Ravindran )के पिता दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बड़े फैन थे। रचिन रवींद्र ने 2019 वर्ल्ड कप बेंगलुरु में अपने घर पर बैठकर देखा था। जब रचिन को लगा कि भारत में संभावना काम है, तब उन्होंने न्यूजीलैंड का रुख किया और आज वर्ल्ड कप में सबसे चमकते सितारे बन चुके हैं। भारतीय मूल के रचिन रवींद्र को इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए बधाई दीजिए।