Dainik Haryana News

Rinku Singh: रिेंकू सिंह ने अब तक टीम इंडिया के लिए खेलते हुए जो खेल दिखाया है वो काबिले तारिफ

 
Rinku Singh: रिेंकू सिंह ने अब तक टीम इंडिया के लिए खेलते हुए जो खेल दिखाया है वो काबिले तारिफ
Rinku Singh in IPL 2024: रिंकू सिंह T20 क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद अब वनडे मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में उनकी 38 रनो की उपयोगी पारी काफी काम आई है। Dainik Haryana News: Rinku Singh in Team India(नई दिल्ली): क्रिकेट के अलावा रिंकू घूमने फिरने के काफी शौकीन माने जाते हैं। रिंकू ने बताया कि जब वह क्रिकेट में फेमस नहीं हुए थे तो उस दौरान उन्हें घूमने का काफी शौक था। सोशल मीडिया पर रिंकू की कई ऐसी तस्वीर भी सामने आई है जिसमें वह अपने बैग लेकर घूमने को तैयार नजर आ रहे हैं। रिंकू की इन तस्वीरों को जिस किसी ने भी देखा है तब सबका यही कहना है कि अपनी मेहनत के दम पर वह और अपने परिवार के सपनों को पुरा कर रहे हैं। रिेंकू सिंह ने अब तक टीम इंडिया के लिए खेलते हुए जो खेल दिखाया है वो काबिले तारिफ है। Read Also: Love Affair : पत्नी ने पति को धोखे में रखकर बनवाया पासपोर्ट, बैंकाक से घूमकर आई तो पति ने करवाया पुलिस के हवाले यहां तक कहा जा रहा है कि टीम इंडिया को एक अच्छा फिनिस्र मिल चुका है जिसकी टीम इंडिया को जरूरत थी।  रिंकू सिंह ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 सीरीज में अपना डेबयू किया(Rinku Singh T20 Debut Match) था। रिंकू सिंह ने आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। अब साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज में भी अच्छा खेल दिखाया। साउथ अफ्रीका के साथ ही रिंकू सिंह ने अपना वन-डे डेबयू मैच (Rinku Singh One-Day Debut Match)खेला। 3 मैचों की वनडे सीरीज में रिंकू सिंह ने अच्छी बल्लेबाजी की। फाइनल मैच में 27 गेंदों मे 38 रन बनाकर एक फिनिसर का रोल अदा किया। रिंकू सिंह ने खूद कहा था की वो 6 यां सातवे नंबर पर खेलना काफी पसंद करते हैं। टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह भविष्य के एक बेहतर सितारे हैं। Read Also: Love Affair : 35 साल की महिला ने दूध वाले को इस बहाने से बुलाया अंदर फिर किया ये सब आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह उस समय चर्चा में आए थे जब यश दयाल को 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर मैच जीताया था। रिंकू सिंह को KKR ने 80 लाख में रिटेन कर लिया और यश दयाल को इस बार के आक्शन में 5 करोड़ में खरीदा गया। जब रिंकू सिंह से इस बारे मे में पुछा गया तो रिंकू ने यह कहकर दिल छू लिया की उनके मुश्किल समय में KKR ने उनका साथ दिया था तो वो KKR को नहीं छोड़ने वाले।