Dainik Haryana News

RR Team in IPL 2024: IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने बनाई जबरदस्त टीम

 
RR Team in IPL 2024: IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने बनाई जबरदस्त टीम
IPL 2024 Rajasthan Royals: आईपीएल नजदीक आता जा रहा है। आईपीए ऐसा कांटेस्ट है जिसमें सभी देशों के चहेते खिलाड़ी खेलते नजर आते हैं। सभी टीमें 2024 में होने वाले आईपीएल की तैयारी जोरों से कर रही हैं। आक्शन में भी सभी ने खिलाडियों पर जमकर बोली लगाई। राजस्थान रॉयल्स(RR) ने अपना जबरदस्त सकवेड तैयार कर लिया है। संजू सैमसन की कप्तानी में खेलने वाली है ये टीम। Dainik Haryana News: Rajasthan Royals(): राजस्थान रॉयल्स ने पिछले बार भी जबरदस्त खेल दिखाया था। जहां कप्तान पुरी टूर्नामेंट छाए रहे तो वहीं युवा यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जूरेल जैसे खिलाड़ियों ने भी जमकर कहर ढ़ाया। RR ने कई खिलाड़ियों पर बोली लगाकर अपने पाले में लिया। RR पिछले बार से भी मजबूत टीम इस बार बनकर सामने आने वाली है।

बल्लेबाज

राजस्थान रॉयल्स टीम

1.संजू सैमसन विकेट कीपर बल्लेबाज( कप्तान), 2. जास बटलर विकेट कीपर बल्लेबाज, Read Also: India Post Office स्टाफ में इतने पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इन उम्मीदवारों को मिलेगा आवेदन का मौका 3. टाम कोहलर कैडमोर विकेट कीपर बल्लेबाज, 4. ध्रुव जुरेल बल्लेबाज, 5. सिमलन हैटमायर बल्लेबाज, 6. यशस्वी जयसवाल बल्लेबाज, 7. डोनोवन फरेरा बल्लेबाज 8. शुभम दूबे बल्लेबाजी 9. कुणाल सिंह राठौड़ बल्लेबाजी

आलराउंडर

10. रोमन पावेल आलराउंडर, 11. रियान पराग आलराउंडर

तेज गेंदबाज

12. आवेश खान गेंदबाज 13. प्रसिद्ध करिषणा,, गेंदबाजी 14 . संदीप शर्मा, 15. नवदीप सैनी, 16. ट्रेंट बोल्ट 17. कुलदीप सैन 18. संदीप शर्मा Read Also: Dunki Box office Collection Day 3: डंकी के लिए शनिवार रहा दमदार, जमकर बरसे नोट 19. नांद्रे वर्गर

स्पिन गेंदबाज

20. यजुर्वेद चहल, 21. एडम जांपा 22. आर अश्विन 23. आविद मुस्ताक नीलामी में 14.30 करोड़ खर्च करने के बाद RR के खाते में अब 20 लाख ही बचते हैं।