Dainik Haryana News

SA vs AFG Live: एक और रोचक मुकाबला थोड़ी देर में दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तान

 
SA vs AFG Live: एक और रोचक मुकाबला थोड़ी देर में दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तान
AFG vs SA live Score: दक्षिण अफ्रीका ने तो इस विश्व कप में प्रभावित किया ही है, लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी टीम ने आकर प्रभावित किया है तो वो है अफगानिस्तान(SA vs AFG Live)। अफगानिस्तान टीम ने वो खेल दिखाया है इस विश्व कप में जो बड़ी टीमों के बस में भी नहीं होता। Dainik Haryana News: South Africa vs Afghanistan Today Live Match(नई दिल्ली): अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में सभी का दिल जीत लिया। पिछला मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतकर भी वो अपनी खराब फील्डिंग की वजह से हार गए। अगर मैकसवेल को लपक लिया जाता तो विश्व कप 2023 का पवाइंट टेबल कुछ और ही होता। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों पर बाहर होने की तलवार लटक जाती। जीत हार में बदल गई और इसका सबसे बड़ा कारण रहा वो 3 से 4 मौके जो मैकसवेल को दिए गए। 4 मौके यानी 10 की जगह 14 खिलाड़ी आऊट करना। यानी आस्ट्रेलिया की और से 15 खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान को हराया। Read Also: Delhi News : प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए दिल्ली में पहली बार इस दिन की जाएगी कृत्रिम बारिश अफगानिस्तान के पास एक मौका सेमीफाइनल तक जाने का अगर अफगानिस्तान अफ्रीका को बहुत बड़े अंतर से हराती है तो जोकी संभय तो है लेकिन बहुत मुश्किल है।

2023 World cup point Table

भारत 8 में से 8 जीत एक मुकाबला रहता है, दक्षिण अफ्रीका 8 में से 6 जीत, आस्ट्रेलिया 8 में से 6 जीत, न्यूजीलैंड 9 में से 5 जीत, पाकिस्तान 8 में से 4 जीत, अफगानिस्तान 8 में से 4 जीत, इंग्लैंड 8 में से 2 जीत, बांग्लादेश 8 में से 2 जीत, श्रीलंका 8 में से 2 जीत, नीदरलैंड 8 में से 2 जीत, Read Also: Investment Schemes : बेटियों के भविष्य के लिए बेहद ही खास है ये योजना, नहीं जानते कुछ लोग 6 टीमें हो चुकी हैं बाहर और पहला मुकाबला 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच।