Dainik Haryana News

SA vs Eng Highlight: साऊथ अफ्रीका की एक और बड़ी जीत से प्वाइंट टेबल में उलटफेर

 
SA vs Eng Highlight: साऊथ अफ्रीका की एक और बड़ी जीत से प्वाइंट टेबल में उलटफेर
South Africa vs England Match 2023 World Cup: इंग्लैंड ने टास जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड का ये फैसला एक दम से गलत साबित हुआ और नतीजा इंग्लैंड विश्व कप 2023 में अपना तीसरा मैच हार गया। इंग्लैंड की टीम इस बार किसी तरह का खेल नहीं दिखा पा रहा है। Dainik Haryana News: SA vs ENG MAtch Highlight World Cup 2023(नई दिल्ली): इस बार इंग्लैंड की ना बल्लेबाजी चल रही और ना गेंदबाजी चल रही। इंग्लैंड अगर एक और मैच हारता है तो विश्व कप से बाहर हो जाएगा।(SA vs Eng Highlight) इंग्लैंड 2 मैच हार चुका है तो साऊथ अफ्रीका को भी पीछले मैच में नीदरलैंड से मात मिली थी। मुकाबले में साऊथ अफ्रीका ने अच्छा खेल दिखाया। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया साऊथ अफ्रीका ने। । इसके बाद अफ्रीका की और से छोटी छोटी अच्छी साझेदारी देखने को मिली है। साऊथ अफ्रीका की और से डिकाक, हैनरी कलाशन ने अच्छी बल्लेबाजी की। Read Also: Viral News : समुद्र के किनारे बहकर आया ऐसा अजीब सा जीव, देखकर हैरान हुए लोग टीमबा बवूमा की जगह आज विश्व कप का पहला मैच खेल रहे आर आर हैनरिकस ने 70 रन बनाए और वनडन डूसेन 59 और एडन मारकरम ने 42 हैनरी कलाशन के 109 रन बनाए। इंग्लैंड की और से टोपली और आदिल रशीद ने अच्छी गेंदबाजी कर इंग्लैंड की खेल में वापसी करवाई। साऊथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 400 रनों का लक्ष्य रखा है। 400 रनों का पिछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम आते ही अपने विकेट गंवाने लगी और एक के बाद एक विकेट गंवाती चली गई। इंग्लैंड की मजबूती कही जाने वाली बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। पहला विकेट गया जोनी ब्रेस्टो के रूप में, इसके बाद तो विकट की झडी लग गई। इंग्लैंड की और से अंत में मार्क वूड ने जबरदस्त हवाई फायर दिखाए, लेकिन वो इंग्लैंड को मैच नहीं जीता पाए। इंग्लैंड की पुरी की पुरी टीम सीमट गई। Read Also: Vijayadashami Date : इस दशहरे पर इन 4 राशि वाले जातकों को होगा लाभ पैसों का लाभ साऊथ अफ्रीका ने विश्व कप में अपना तीसरा मैच 229 रनों से जीत लिया। साऊथ अफ्रीका इस बार के विश्व कप में 4 मैच में 2 बार 400 रनों तक पहुंच चुका है। इंग्लैंड की और से एटकिंशन ने 35 रन और मार्क वूड ने 43 रन बनाए। साऊथ अफ्रीका की और से कोईटसजे ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।