Sachin Tendulkar Viral Tweet:भारत की जीत के बाद सचिन ने कहा कुछ ऐसा, तेजी से वायरल हो रहा टविट
Oct 9, 2023, 18:13 IST
Sachin Tendulkar: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा। जहां भारत की स्पिन का दबदबा दिखा तो आते ही आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला। भारत की जीत के बाद सचिन तेंदुलकर का एक टविट तेजी से वायरल हो रहा है। Dainik Haryana News: Ind vs Aus MAtch Sachin Tweet(चंडीगढ़): भारत और आस्ट्रेलिया दोनों ने इस मैच के साथ विश्व कप 2023 की शुरूआत की। आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना और इसका खामियाजा उसे भूगतना पड़ा। लेकिन 200 रनों के लक्ष्य के बाद भी आस्ट्रेलिया ने अच्छा खेल दिखाया। भारत की और से 3 विकेट बिना खाता खोले ही चलते बने। Read Also: RBI : पहली बार इतने ज्यादा लोन क्यों ले रहे ये लोग, गवर्नर शक्तिकांत दास को क्यों हुइ चिंता भारत को जीत के लिए कड़ी मसकत करनी पड़ी, लेकिन इसके बाद कोई विकेट नहीं खोया। जीत पक्की करने के बाद विराट कोहली थोड़ी जल्दबाजी में अपना विकेट गंवा बैठे। थोड़ा सा और धैर्य रखते तो शतक जड़ देते। कोहली आउट होने के बाद थोड़े नाराज दिखे। के एल राहुल भी 97 पर नाबाद रहे और शतक से चुके गए।