Dainik Haryana News

Samriti Mandhana and Ishaan Kishan: KBC के मंच पर एक साथ नजर आए स्मृति समरीति मंधाना और ईशान किशन

 
Samriti Mandhana and Ishaan Kishan: KBC के मंच पर एक साथ नजर आए स्मृति समरीति मंधाना और ईशान किशन
 Mandhana and Kishan Seen Together on KBC stage: हालही में ईशान किशन और महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Samriti Mandhana and Ishaan)एक साथ नजर आए। दोनों एक साथ KBC के मंच पर नजर आए, सामने अमिताभ बच्चन थे। स्मृति मंधाना से जब उनकी शादी के बारे में सवाल पुछा गया तो मंधाना का जवाब सुनकर ईशान किशन काफी खुश नजर आए। Dainik Haryana News: KBC Stage(चंडीगढ़): इन दिनों ईशान किशन साऊथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस लेते हुए भारत लौट आए। लंब समय से खेलने के मौके बहुत कम मिलने से ईशान किशन छुट्टी लेकर भारत वापस लौट आए। कुछ दिन पहले ईशान किशन और खुबसूरत महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना KBC के सेट पर पहुंचे। KBC को अमिताभ बच्चन जी होस्ट करते हैं। स्मृति मंधाना ने एक सवाल के जवाब में बताया की वो लड़के में क्या क्वालिटी देखती हैं। स्मृति मंधाना के एक फैंस ने पुछा था कि आपको एक लड़के में क्या क्वालिटी देखते हैं। Read Also: Haryana Weather: देर रात से ही देखने को मिलेगा, हरियाणा के कुछ जिलों में दिखेगी बारिश की झलक! इसपर अमिताभ बच्चन ने पूछ लिया की क्या आपकी शादी हो चुकी है, तो फैंस ने जवाब दिया नहीं। मंधाना ने इसके बाद कहा कि उनसे इस तरह का सवाल पुछा जाएगा उम्मीद नहीं कर रही थी। आगे मंधाना ने कहा कि लड़का अच्छा होना चाहिए। इसके बाद अमिताभ ने पुछा अच्छा मतलब। स्मृति मंधाना के कहा की केयर करे और मेरे खेल को समझे। मेरे खेल के चलते में उसे इतना समय नहीं दे पाऊंगी, ऐसे में वो केयर करे और मुझे समझे। मेरे लिए ये बहुत जरूरी है। स्मृति मंधाना ने से जब ये सवाल पुछा गया और वो जवाब दे रही थी तो बाजू में बैठे ईशान किशन बड़े खुश नजर आ रहे थे। दोनों ही भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे हैं। Read Also: Haryana News : हरियाणा में हर एक बूथ पर युद्धा बनाकर चुनाव की तैयारियों में जुटी JJP दोनों ही बांए हाथ के बल्लेबाज हैं। मंधाना तो ओपन करती ही हैं। ईशान किशन ने भी बतौर ओपनर विकेट कीपर बल्लेबाज शुरूआत की थी। ईशान किशन बड़े ही टेलेंटेड और मस्ती करने वाले खिलाड़ी हैं।