Shakib Al Hasan Reaction : नीदरलैंड से हार के बाद ICC पर भड़के शाकिब अल हसन, कह दी ये बात
Oct 29, 2023, 11:42 IST
BAN vs NED Highlight: इस बार बांग्लादेश की टीम कुछ खास खेल नहीं दिखा पा रही है। अब तक बस एक ही मैच जीत पाई है। पहला मैच जीतने के बाद लगातार 5 मैच हार चुकी है। इस बार कोई दमखम में दिखा है तो वो है नीदरलैंड और अफ्गानिस्तान जो इा वर्ल्डकप में 2 2 बार उल्टफेर कर चुकी है। Dainik Haryana News: Nedarland vs Bangladesh World Cup 2023 Match(चंडीगढ़): नीदरलैंड ने कल के मैच में बांग्लादेश को एसी हार दी है जो उनको हमेशा याद रहने वाली है। कल ठीक 2 बजे शुरू हुआ नीदरलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला टास जीतकर नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैशला लिया। नीदरलैंड की टीम 50 ओवर तो खेलने में सप्ऊल रही, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई और 229 रनों तक ही जा पाई। नीदरलैंड के कप्तान स्कोट एडवर्ड ने टीम के लिए 68 रनों की अच्छी पारी खेली।नीदरलैंड ने 229 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश के सामने रखा जो कोई मुश्किल नहीं था। Read Also: Post Office की धाकड़ स्कीम, मिल रहे 8.45 लाख रूपये बांग्लादेश की और से तीन गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए।229 रनों का पिछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम जीतने तेजी से बल्लेबाजी करने आई थी, उससे भी ज्यादा तेजी वापस जाने में दिखाई। एक के बाद एक विकेट बांग्लादेश गंवाता चला गया। बांग्लादेश की और से कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टीक पाया। देखते ही देखते पुरी की पुरी बांग्लादेश की टीम 42.3 ओवर में 142 रन पर आल आउट हो गई गई। बांग्लादेश की और से मेंहदी हसन मिराज ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। इस बार के विश्व कप में बांग्लादेश की टीम कुछ खास कर नहीं पाई है। अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान से जीतकर बाकी के सभी मुकाबले हारी है। Read Also: Ring Road : हरियाणा के इन 23 गांवों से होकर गुजरेगा रिंग रोड, चेक करें अपने गांव का नाम बांग्लादेश(Shakib Al Hasan Reaction)की टीम हर बार विश्व कप में उलटफेर करने के लिए जानी जाती है, लेकिन इस बार तो उनके साथ ही उलटफेर हो गया। नीदरलैंड ने कल में मैच में 66 रनों की बड़ी जीत हासिल की है। नीदरलैंड इस बार अच्छा खेल दिखा रही है और अपना पहला विश्व कप खेल रही है। नीदरलैंड विश्व कप में वेस्टइंडीज को हराकर पहुंची है। कल के मैच में नीदरलैंड की और से पाल वान मिकरन ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए।