Dainik Haryana News

South Africa vs Australia 4th Odi: साऊथ अफ्रीका ने बनाया 90 गेंदों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड

 
South Africa vs Australia 4th Odi: साऊथ अफ्रीका ने बनाया 90 गेंदों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड
South Africa vs Australia: साऊथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच 4 वन-डे मैचों की सीरीज चल रही थी, जिसमें आस्ट्रेलिया चौथे मैच से पहले 2-1 से आगे चल रहा था। सीरीज का अंतिम मैच बाकी था। जिसमें आया साऊथ अफ्रीका का तुफान और आस्ट्रेलिया को उड़ा कर ले गया। मिलर एंड कंपनी ने वो फिर से दिखाया जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार पहले भी कर चुके हैं। Dainik Haryana News: South Africa vs Australia 4th Odi(चंडीगढ़): आस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका के बीच खेला गया सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला। साऊथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी को चुना। अच्छी शुरुआत देखने को मिली। विकेट भी जाते चले गए और स्कोर बोर्ड भी चल रहा था। लेकिन तुफान के आने से पहले की खामोसी बयां कर रही थी के आज कुछ तो होने वाला है। फिर क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए हेनरी क्लासन(Henry Classon) और डेविड मिलर(David Miller)।यहां से शुरू होती है रिकार्ड बनने की कहानी। हैनरी कलासन ने आते ही एक शानदार चौका लगाकर अपने इराधे साफ कर दिये। Read Also: India vs Sri Lanka Live: आज होने जा रहा एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका होंगें आमने-सामने करते कराते मैच 34 ओवर तक पहुंच गया साऊथ अफ्रीका का स्कोर करीबन 194 तक पहुंच चुका था। इसके बाद हैनरी क्लासन के सर पर भेत सवार हो गया और चौके और छक्को की बारिश करने लगे, दुसरी और मिलर भी आक्रामक रूख अपना चुके थे। देखते ही देखते साऊथ अफ्रीका ने अंतिम 40 ओवर में 243 रन बना लिए। इसके बाद शुरू होता है तुफान। अंतिम 10 ओवर का खेल बचा था और एक और हैनरी क्लासन(Henry Classon) तो दूसरी और डेविड मिलर(David Miller) खड़े थे। साऊथ अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की ऐसी पिटाई की के 10 ओवर में 173 रन ठोक डाले और अंतिम 10 ओवर में सबसे जयादा रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। Read Also: Plants : अपने गार्डन में लगाइए ये पौधे जिनको ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती 15 छक्के इन 10 ओवर में लगे। साऊथ अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया के सामने 416 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। हैनरी क्लासन (Henry Classon)की 176 रनों की पारी इसमें शामिल रही। अंतिम की 94 गेंदों में 222 रन आए। साऊथ अफ्रीका ने इस मैच को जीत सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया।