Dainik Haryana News

Sri Lanka vs Bangladesh: एशिया कप से बांग्लादेश के लिए रास्ते बंद, दुर्भाग्य से मिली हार

 
Sri Lanka vs Bangladesh: एशिया कप से बांग्लादेश के लिए रास्ते बंद, दुर्भाग्य से मिली हार
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में कल खेला गया श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 का दुसरा मैच। बांग्लादेश को मिली करारी हार, एशिया कप से घर को हुई वापसी। श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी के आगे पुरी बांग्लादेश टीम ने घुटने टेक दिए। बांग्लादेश के लिए ये रह हार का सबसे बड़ा कारण। Dainik Haryana News: Sri Lanka vs Bangladesh Match Highlight(चंडीगढ़): श्रीलंका और बांग्लादेश ग्रूप मुकाबले में भी आमने सामने आ चुके हैं, वहा भी श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया था, लेकिन दोनों ही टीमें भाग्य के चलते सुपर 4 तक पहुंची थी। बांग्लादेश 2 मुकाबले हार चुका है जिसके चलते एशिया कप में आगे पहुंच पाना उसके लिए मुश्किल है। बात करें कल के मुकाबले के तो बांग्लादेश ने टास जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश का ये फैसला सही साबित भी हुआ। गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन फील्डिंग ने साथ नहीं दिया। बांग्लादेश की और से बड़ी ही साधारण सी फील्डिंग देखने को मिला और कल के मैच में बांग्लादेश की हार का सबसे बड़ा कारण यही बनी। Read Also: Funny Jokes : हंसने का कोई पैसा नहीं लगता और ना ही को हंसने समय होता है एक के बाद एक कैच छोड़े गए, जिसकी वजह से जिस श्रीलंका टीम को 220 से 30 के बीच सीमटना था वो 257 तक पहुंच गई। आखिरी के ओवर में खराब फील्डिंग के चलते अंतिम 10 ओवर में 82 रन आए और श्रीलंका मजबूत स्थिति तक पहुंच गया। इसके बाद बारी आई बांग्लादेश की बल्लेबाजी की और वो भी कुछ खास नहीं कर पाई। शुरुआत जरूर बांग्लादेश की अच्छी हुई लेकिन जैसे ही श्रीलंका के कप्तान धसुन सनाका ओवर लेकर आए और आते ही 2 विकेट चटका दिए, इसके बाद शाकिब अल हसन कप्तान 1 रन बनाकर आउट हो गए। वहां से बांग्लादेश का बैक गेयर लगना शुरू हुआ। बांग्लादेश का स्कोर 84-4 हो चुका था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मुसफिकुर रहीम और त्रिदेव हरदोई ने एक धीमी मगर अच्छी साझेदारी टीम के लिए की। दोनों के बी 50 से ज्यादा की साझेदारी हुई। लेकिन जैसे ही मुसफिकुर रहीम आउट हुए मानों उसके बाद तो कोई क्रीज पर टीक ही नहीं पाया। जहां उम्मीद की किरण दिखाई दे रही थी, त्रिदेव हरदोई 83 रन बनाकर खेल रहे थे। महेश तीक्षणा ने 2 ओवर में 3 विकेट लेकर बांग्लादेश से जीत को छीन लिया। Read Also: World First Aid Day :’फर्स्ट एड इन दा डिजिटल वर्ल्ड’ थीम के साथ मनाया गया विश्व प्राथमिकी चिकित्सा दिवस बांग्लादेश को 3 ओवर में 35 रन चाहिए थे तो बांग्लादेश की आखिरी जोड़ी ने तीक्षणा पर धावा बोला और 13 रन 48 वें ओवर से निकाले अब बांग्लादेश को 2 ओवर में 22 रनों की ही दरकार थी और अंतिम विकेट मैदान पर थी, जहां बांग्लादेश की थोड़ी सी उम्मीद जागी थी। लेकिन 49 वां ओवर लेकर आए महेश पथिराना ने अपनी पहली ही गेंद पर डंडे उखाड़ दिए और इसी के साथ ही श्रीलंका ने ये मैच जीत लिया और बांग्लादेश को बाहर का रास्ता दिखा दिया।