Dainik Haryana News

T-20 : भारत-न्यूजीलैंड आज दूसरी बार होंगे आमने-सामने, देखिए पॉसिबल प्लेइंग- 11

 
T-20 : भारत-न्यूजीलैंड आज दूसरी बार होंगे आमने-सामने, देखिए पॉसिबल प्लेइंग- 11
Dainik Haryana News : T-20 India vs Newzealand : आज भारत और न्यूजीलैंड टी20 में दूसरी बार आमने सामने होने जा रहे हैं. जो मुकाबला आज शाम 7 बजे लखनऊ में भारत अटल विहारी इकाना क्रिकट स्टेडियम में होने जा रहा है. पहले तीन मैचों में इंडिया 01 से पिछे हो रही है और आज उन पर सीरीज को हारने का खतरा बना हुआ है. बता दें कि इंडिया आज तक 11 सालों से अपने घर में न्यूजीलैंड से हारी नहीं है अगर आप टीम इंडिया(Team India) ये मैच हारती है तो इससे उनकी रैंक भी खतरे में आ सकती है.     बराबरी का होगा मुकाबला :     अगर हम आज दोनों टीमों की बराबरी की बात करते हैं तो दोनों टीमों के बीच ही मुकाबला बराबरी का होने जा रहा है, दोनों ने ही अब तक 23 टी20 मैच खेले हैं जिसमें से दोनों टीमों ने 10-10 मैचों को जीता है और 3 मैच ड्रा रहे हैं. इसलिए हम कह नहीं सकते हैं कि कौन सी टीम के हाथ जीत लगेगी. ऐसे में आज पाड्या की कप्तानी में टीम मैचे को जीतने की ही कोशिश करेगी क्योंकि, इकाना स्टेडियम में टीम ने दो ही मैच खेले हैं और दोनों को ही जीता है.   कैसा होगा मौसम?(Weather Update)   Read Also: Tax Saving Tips : नहीं देना होगा इनकम टैक्स का एक भी पैसा! फॉलो करें CA के ये टिप्स   आपकी जानकरी के लिए बता दें कि आज का मौसम लखनऊ में साफ रहने वाला है तापमान की बात करे तो 11 से 22 डिग्री तक ये रहेगा. पिछले दो टी 20 मैचों में 190 से ज्यादा का स्कोर गया है और यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना चाहेगी.   पॉसिबल प्लेइंग-11 :     India : राहुल त्रिपाठी, सूर्याकुमार, हार्दिक पांड़या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, ईशान किशान, शुभमन गिल, उमरान मलिक।   Read Also:7th Pay Commission : कर्मचारियों की हुई मौज, सरकार ने किए ये बड़े तीन ऐलान  Newzealand  : ईश साढी, जैकेब डफी, ड्वेन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर, फिन एलेन और लोकी र्फर्युसन।   बता दें कि आज भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर 19 विमेंस वर्ल्ड कप खेला जाएगा.