2024 T 20 World Cup Timing And Date: जैसा की आप सब जानते ही हैं हालही में वन-डे इंटरनेशनल विश्व कप 2023 का समापन हुआ है जिसे आस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में मात देकर अपने नाम किया है। अगले साल आपके लिए एक और खुश खबरी है कि 9 वां टी20 विश्व कप होने जा रहा है(T20 Word Cup 2024 List)।
Dainik Haryana News: T20 World Cup 20 Team(नई दिल्ली): इस बार साल 2024 के टी20 विश्व कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका करने वाला है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि अमेरिका क्रिकेट की मेजबानी करने जा रहा है। पिछले बार इंग्लैंड के नाम रहा था टी 20 विश्वकप।
20 टीमें रहने वाली हैं टी 20 विश्वकप 2024 का हिस्सा
अमेरिका में होने वाले टी 20 विश्वकप के लिए मैदान चुन लिए गए हैं और जो टीम इसका हिस्सा रसने वाली हैं। उनकी लिस्ट भी भी सामने आ चुकी है,इस लिस्ट में अमेरिका की टीम भी रहने वाली है। विश्व कप 2024 टी 20 में 20 टीमों को मौका दिया गया है जिसे 5-5 के हिसाब में 4 ग्रूप में बांटा जाएगा। इसके बाद इन सभी ग्रूप में से 2-2 टीमें सुपर 8 के लिए आगे जाएंगी। इसके बाद 4-4 टीमें होगी और एक दुसरे से टकराते हुए सेमीफाइनल और फाइनल की जंग तक जाने वाली हैं।
Read Also: Earthquake : एक बार फिर भूकंप 6.1 की तीव्रता से कांपी धरती, डर के मारे घर से बाहर निकले लोग इन मैदानों पर खेला जाना है विश्व कप टी 20, साल 2024
आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप 2024 का वेन्यू: साल 2024 में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में आयोजित होने वाले T20 विश्व कप के सभी वेन्यू और स्टेडियम की डिटेल्स आप यहां देख सकते है.
वेन्य और स्टेडियम
1. सेंट विंसेंट और -ग्रेनेडाइंस। अर्नोसक्वीन पार्क, ओवल। 2. त्रिनिदाद और टोबैगो वेले स्टेडियम। 3.संयुक्त राज्य अमेरिका ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम (टेक्सास)। 4.संयुक्त राज्य अमेरिका सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क (फ्लोरिडा)। 5. संयुक्त राज्य अमेरिका आइजनहावर पार्क स्टेडियम (न्यूयॉर्क) 6. बारबाडोस केंसिंग्टन, ओवल। 7. सेंट लूसिया डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड। 8. डोमिनिका विंडसर पार्क। 9. गुयाना प्रोविडेंस स्टेडियम। 10.एंटीगुआ और बारबूडा सर विवियन रिचर्ड्स।
Read Also: Serial News: बीच शो के ही भगवान को प्यारे हो गए ये 4 सितारे 2024 में इस महीने से शुरू होगा टी 20 विश्वकप
4 जून से 30 जून तक विश्व कप 2024 टी 20 खेला जाएगा। पहले टी20 विश्व कप की मेजबानी 2007 में साऊथ अफ्रीका ने की थी जिसे भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में मात देकर जीता था।
T20 विश्व कप 2024 में भाग लेने वाली टीमों की लिस्ट
भारत ऑस्ट्रेलिया न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका नीदरलैंड अफ़ग़ानिस्तान बांग्लादेश इंग्लैंड आयरलैंड स्कॉटलैंड पापुआ न्यू गिनी कनाडा नेपाल ओमान वेस्ट इंडीज संयुक्त राज्य अमेरिका.