Dainik Haryana News

TATA IPL 2023: लगातार 2 हार के बाद RCB की तीसरे मैच में शानदार जीत

 
TATA IPL 2023: लगातार 2 हार के बाद RCB की तीसरे मैच में शानदार जीत
DC VS RCB : TATA IPL 2023 में अंक तालिका में लगातार उलटफेर हो रहा है। सभी टीमें एक दुसरे पर भारी पड़ रही हैं। जिसके चलते हर एक मुकाबले का फैसला 20 वें ओवर की अंतिम गेंद पर हो रहा है। जो टीम पहले जीत की और बढ़ रही होती है, वह अंतिम ओवर में मैच गवां रही है। दर्शकों को मजा आ रहा है। पैसा वसुल मैच देखने को मिल रहे हैं। Dainik Haryana News: Tata IPL 2023 Latest Update: आज TATA IPL 2023 का 20 वां मैच DC VS RCB  2.30 बजे शुरू हुआ। जिसमें DC ने टॉस जीतकर पहले RCB को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए DC के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा। RCB की शुरूआत अच्छी रही। RCB की और से विराट कोहली(Virat Kohli)  ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। 175 रनों का पिछा करने उतरी DC की टीम की शुरूआत कुछ अच्छी नहीं रही। DC ने अपना पहला विकेट जल्दी रन आउट के रूप मे गंवा दिया। इसके बाद आगे आने वाले बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए और एक के बाद एक विकेट खोते चले गए। Read Also: Success Story: दोनों हाथ गंवाने के बाद पैरों से लिख दी जीवन में सफलता की कहानी बीच में मनीष पांड़े( Manish Pandey)ने अच्छा खेल दिखाया और कुछ बेहतर शॉट लगाते हुए टीम के लिए 50 रन जोड़े। लेकिन हसरंगा ने मनीष पांड़े का विकेट लेकर DC की कमर तोड़ दी। उसके बाद अमन खान ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन 18 वें ओवर में मोहम्मद सिराज नें अमन का विकेट लेकर RCB की जीत पक्की कर दी। DC की और से मनीष पांड़े ने टीम के लिए सर्वाधिक 50 रन बनाए। इनके इलावा और कोई बल्लेबाज कुछ अच्छा नही कर पाए। और DC 20 औवर में 152 रन ही बना सकी।RCB ने लगातार पिछले 2 मैच हारने के बाद DC  के खिलाफ तीसरा मैच 23 रन से जीत लिया। Read Also: IPS Amitabh Yash Success Story: इस दबंग आईपीएस अफसर के डर से आतंक कांपता है थर-थर बात करें दोनों ही टीमों की गेंदबाजी की तो DC की और से मिचेल मार्श और अक्षर पटेल ने 2.2 विकेट लिए। वहीं RCB के हीरो रहे तेज गेंदबाज वी वी कुमार ने 3 तथा मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। और RCB को जिस जीत की जरूरत थी वो मिल गई।