Dainik Haryana News

Tata IPL 2023: पंजाब पड़ा मुबंई पर भारी

 
Tata IPL 2023: पंजाब पड़ा मुबंई पर भारी
MI VS PBKS: Tata IPL 2023 के क्या कहने। एक के बाद एक जबरदस्त मैच देखने को मिल रहा है। चाहे Low स्कोरिंग मैच हो यां High स्कोरिंग मैच फैसला अंतिम ओवर में ही होता है। कल Tata IPL 2023 का 30 वां और 31 वां मुकाबला खेला गया।   Dainik Haryana News: #Tata IPL  2023:  पहला मैच GT VS LSG के बीच खेला गया। मैच में दोनों ही टीमों के गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। शाम को खेला गया 31वां मैच MI VS PBKS के बीच। MI ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। PBKS के बल्लेबाजों ने MI के गेंदबाजों की जमकर पिटाई। MI के लिए 214 रनों का लक्ष्य रखा।   PBKS की और से कप्तान सैम करन ने 55 तथा Harpreet Singh Bhatia ने 41 रन बनाए। 214 रनों का पिछा करने उतरी MI के ओपनर ने अच्छे शाट लगाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 50 रनों की कप्तानी पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। कप्तान का साथ देने आए कैमरून ग्रीन ने भी अच्छा खेल दिखाया। Read Also: Business Idea: सिर्फ 15 मिनट के काम में लाखों की कमाई कराता है ये बिजनेस! रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्या कुमार यादव और कैमरून ग्रीन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के नजदीक ला खड़ा किया। 16 वां ओवर लेकर आए नेथन एलिस ने कैमरून ग्रीन का विकेट लेकर कुछ हद तक MI के विजय रथ को रोका।   अब MI को 3 ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 40 रन। 17 वां ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह ने सूर्या कुमार का विकेट लेकर MI की कमर तोड़ दी। लेकिन अब भी MI की उम्मीद टीम डेविड क्रीज पर खड़े थे। 2 ओवर में रन चाहिए थे 31। 19 वें ओवर में रन आए 15 । Read Also: Tata IPL 2023: 20 वें ओवर की अंतिम गेंद पर GT की शानदार जीत लास्ट ओवर लेकर आए अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लेकर PBKS को 13 रन से जीत दिला दी। बात करें दोनो टीमों की गेंदबाजी की तो MI की और से पीयूष चावला, कैमरून ग्रीन ने 2-2 विकेट लिए। PBKS की और से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।