Dainik Haryana News

Tata IPL 2023: हार्दिक पांड्या की टीम पड़ी राजस्थान पर भारी

 
Tata IPL 2023: हार्दिक पांड्या की टीम पड़ी राजस्थान पर भारी
GT VS RR: Tata IPL 2023 में एक मैच 200 के पार तो एक मैच 100 के पार बहुत मुश्किल से जा रहा है। इस बार कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिछले मैच वाली गलती नहीं की आते ही गेंदबाजों पर टूट पड़े और चौके छक्कों की बारिश करदी। Dainik Haryana News: #IPL 2023 Latest Update(ब्यूरो): कल TATA IPL 2023 का 48 वां मुकाबला खेला गया GT VS RR के बीच। RR ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान संजु सैमशन का ये फैसला टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा। एक के बाद एक विकेट RR गंवाता चला गया। 20 ओवर में 117 रनों पर सिमट कर रह गई। RR की और से संजु सैमशन नें सर्वाधिक 30रन बनाए। 118 के लक्ष्य का पिछा करने उतरी GT के ओपनर नें पहले विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की। Read Also: Madhya Pradesh News: पुरानी रंजिश के चलते गांव में खेली गई खून की होली, कई की मौत पहले विकेट की साझेदारी को तोड़ा फिरकी गेंदबाज यजुर्वेद चहल ने जो 11वां ओवर लेकर आए थे। चहल ने शुभमन गिल(Shubman Gill) को स्टंप आउट करवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए GT के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिछले मैच वाली गलती नहीं दौहराइ दिल्ली के खिलाफ मैच वाली। इस बार कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)ने आते ही एडम जांपा के ओवर में 3 छक्के और एक चौका लगाकर अपनी मनसा साफ जाहिर करदी। हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदो में 39 रन लगाकर 14 वें ओवर में 9 विकेट से जीत दिला दी। Read Also: Haryana News: हरियाणा में लगने जा रहे स्मार्ट मिटर, शुरू होने जा रहा दूसरा चरण GT की और से शाह ने भी अच्छा खेल दिखाते हुए नाट आउट 41* रन बनाए। बात करें दोनो टीमों की गेंदबाजी की GT की और से राशिद खान नें 3 और नूर अहमद नें 2 विकेट अपने नाम किए। RR की और से एक ही विकेट लिए जोकि यजुर्वेद चहल ने शुभमन गिल का लिया।