TATA IPL 2023: GT के इस खिलाड़ी नें पलट दी हारी हुई बाजी
Apr 5, 2023, 10:34 IST
GT VS DC: यह तो आप सब जाते ही होंगे कि TATA IPL 2023 का आगाज हो चुका है। जिसका पहला मैच GT और CSK के बीच खेला गया था। पिछले TATA IPL की विजेता GT ने अपना विजय रथ जारी रखा और CSK को हार का मुंह देखना पड़ा। Dainik Haryana News: Cricket News: वहीं बात करें कल के मैच की जो DC VS GT के बीच खेला गया। दिल्ली कैपिटल नें पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन का लक्ष्य रखा। दिल्ली की और से अक्षर पटेल के बल्ले से अच्छे शाट देखने को मिले। दिल्ली के बल्लेबाजों ने 120 में से 54 बाल तो डाट ही खेली। अर्थात 20 में से 9 ओवर। अगर इन गेंदों पर भी रन बनते तो मैच का रूख कुछ अलग ही होता। 163 रन का पिछा करने उतरी GT के ओपनर नें कुछ अच्छे शाट दिखाए। Read Also: Vande Bharat Train : देश को मिलने जा रही 3 और वंदे भारत ट्रेन, जानें कौन से होंगे रूट? लेकिन साऊथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज नोकिया नें साहा और गिल को बोल्ड आउट कर चलता किया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए सुदर्शन और विजय शंकर नें अच्छा खेल दिखाते हुए 50 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के नजदीक ला खड़ा किया। अच्छा खेल रहे विजय शंकर( Vijay Shankar)को 14 वां ओवर लेकर मिशेल मार्स(M ichelle Mars)नें एल बी डबल्यू आउट कर DC के जीत की उम्मीद जगाई। बल्लेबाजी करने आए धाकड बल्लेबाज डेविड मिलर ने आते ही चौकों छक्कों की बारीश करना शुरू कर दिया। Read Also: Kisan News : गेहूं पर 500 रूपये प्रति क्विेंटल बानस मांग रहे किसान मुकेश के और में 2 गगन चुम्बी छक्के और एक चौका लगाकर DC की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सुदर्शन और मिलर की जोड़ी नें GT को 2 ओवर के रहते जीत दिलाकर टीम के विजय रथ को जारी रखा। टीम की और से सर्वाधिक रन सुदर्शन नें 60 नोट आउट और मिलर नें तुफानी 16 गेंदों में 31रन बनाए। तथा विजय शंकर का 29 रन का शानदार सहयोग रहा।