Dainik Haryana News

Virat Kohli 500 International Match: विराट कोहली ने करियर के 500 वें मैच में रचा इतिहास

 
Virat Kohli 500 International Match: विराट कोहली ने करियर के 500 वें मैच में रचा इतिहास
Crickrt News: विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 500 वां इंटरनैशनल मैच खेला। सबसे ज्यादा मैच खेलने वालों की लिस्ट में सबसे उपर नाम आता है सचिन तेंदुलकर का। Dainik Haryana News: #King Kohli(ब्यूरो): एक और भारतीय 500 की लिस्ट में शामिल हो गया। इतने मैच खेलने के लिए सबसे जरूरी होती है फिटनेस, जो विराट कोहली को देखते ही बनती है। विराट कोहली भारत के लिए तीनों ही फार्मेट खेलते हैं, चाहे वो टेस्ट हो वनडे हो यां फिर टी20। विराट कोहली को बहुत कम बार तीनों फार्मेट में बाहर देखा गया है। ऐसा करने के लिए जबरदस्त फिटनेस की जरूरत होती है। विराट कोहली मैदान पर चाहे फील्ड कर रहे हो यां बल्लेबाजी एक्टिव ही रहते हैं। Read Also: Viral Funny Jokes: मनोरंजन चाहे उनको डांस ही क्यों ना करना पड़े। वेस्टइंडीज के साथ दूसरा टेस्ट उनके करियर का 500 वां इंटरनेशनल मैच बना। अपने 500 वें मैच में विराट कोहली ने एक और करनामा कर दिखाया और वो था शतक। पहली पारी में विराट 76 पर आउट हो गए थे, लेकिन इस बार मौका हाथ से नहीं जाने दिया और टेस्ट करियर का 29 वां शतक लगा दिया। विराट कोहली टेस्ट करियर। मैच-------- 111 100-------- 29 50-------- 29 बेस्ट-------- 254 रन---------- 8676 Read Also: UP News : यूपी में बहन का कटा सिर लेकर क्यूं घूम रहा भाई, देखें वीडियो विराट कोहली का अभी बहुत सा क्रिकेट करियर बचा हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर का 100 शतकों का और 100 से ज्यादा 50 का रिकार्ड अगर कोई तोड़ सकता है तो वो विराट कोहली हैं। इस समय विराट कोहली तीनों ही फार्मेट में टीम इंडिया के लिए रीड की हड्डी हैं। बहुत से मैच विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से भारत को जिताए हैं। टी20 में पाकिस्तान के हैरिस राफ को वो दो छक्के आज भी देखते हैं तो मंत्रमुग्ध कर देते हैं। Read Also: Free Ration : फ्री राशन वालों को सरकार ने दिया बड़ा झटका, इन लोगों के राशन कार्ड को किया रद्द! विराट कोहली को क्रिकेट का किंग कहा जाता है। और क्रिकेट का किंग बनना इतना आसान काम नहीं है। ऐसा चुनिंदा क्रिकेटर ही कर पाते हैं। दोस्तो दुआ करो विराट कोहली भारत के लिए ऐसे ही खेलते रहें और सबसे ज्यादा मैच खेलने का शतकों का फिप्टीयों का रिकार्ड अपने नाम करने में सफल हो।