Dainik Haryana News

Virat Kohli and Rohit Sharma: टीम इंडिया के लिए विराट एंड रोहित क्यों जरूरी है

 
Virat Kohli and Rohit Sharma: टीम इंडिया के लिए विराट एंड रोहित क्यों जरूरी है
Virat Kohli World Cup 2023 : विराट कोहली और रोहित र्श्मा को इस विश्व कप में टीम इंडिया की सबसे मजबूत कड़ी क्यों कहा जाता है,ये सब तो आपने देख ही लिया होगा। दोनों ने इस विश्व कप में जबरदस्त खेल दिखाया है। Dainik Haryana News: Rohit Sharma World Cup 2023(चंडीगढ़): एक और विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दुसरे नंबर पर बनें हैं 543 रनों के साथ तो रोहित शर्मा भी इस रेस में शामिल हैं 453 रनों के साथ। विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जोकी इस बार विराट कोहली और रोहित शर्मा(Virat Kohli and Rohit Sharma) के पास मौका है इसे तोड़ने का। टीम इंडिया इस बार विश्व कप जीतने के मौके से 3 कदम दुर हैं। इस बार विश्वकप इंडिया के नाम। Read Also; SA vs AFG Live: एक और रोचक मुकाबला थोड़ी देर में दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तान टीम इंडिया के लिए विराट एंड रोहित क्यों जरूरी है, वर्ल्डकप के पिछले 4 मैचों में हमे यह पता लग गया है, भारत ने अभी वर्ल्डकप में अपने शुरुवाती 4 मुकाबले खेले है जिसमे अगर बल्लेबाजों की बात की जाए तो 2 मैचों के हीरो विराट कोहली रहे है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पारी खेली, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहा उन्होंने 86 रनो के पारी खेली तो वही बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया. बाकि के 2 मैचों के हीरो रोहित शर्मा रहे जिन्होंने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ बहुत ही धमाकेदार पारी खेली और दोनों मुकाबलों को एक तरफ़ा कर दिया Read Also: Delhi News : प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए दिल्ली में पहली बार इस दिन की जाएगी कृत्रिम बारिश अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 131 रनो की शानदारी पारी खेली तो वही पाकिस्तान के खिलाफ 85 रनो की तबाड़तोड़ पारी खेलकर पाकिस्तान की धज्जिया उड़ाई अब तो सब समझ ही गए होंगे की विराट और रोहित (Virat Kohli and Rohit Sharma)को इंडियन क्रिकेट की दिल धड़कन क्यों कहते है.