Virat Kohli 50th Hundred: विराट कोहली ने जड़ दिया 50 वां शतक और तोड़ दिया क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ दिया(Virat Kohli Celebration 50th Hundred)। इससे पहले वन-डे इंटरनेशनल में सचिन तेंदुलकर के नाम 49 शतक लगाने का रिकार्ड था,
Dainik Haryana News: Virat Kohli Break Record(नई दिल्ली): जिसे विराट कोहली ने 50 शतक लगाकर अपने नाम कर लिया। इसके साथ विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का एक और बड़ा रिकार्ड तोड़ दिया, सचिन 665 रन बनाकर अब तक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। लेकिन आज विराट कोहली ने 711 रन बनाकर अपने नाम कर लिया।
एक साथ बनाए 3 बड़े रिकार्ड
पहला रिकार्ड 50 शतक लगाने का, दुसरा रिकार्ड विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का, तीसरा रिकार्ड की बराबरी की सेमीफाइनल में शतक लगाने का, जोकि अब तक सौरव गांगुली के नाम था।
Read Also: Gold Price : एक बार फिर महंगा हुआ सोना आज टीम इंडिया के दो बल्लेबाजों ने ये कारनामा कर दिखाया, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर, तीसरे शुभमन गिल चुक गए 80 रन पर नाबाद रहे और वो करेंप की वजह से बीच में ही चले गए थे। इस तरह से किया 50 वें शतक का सेलीब्रेट विराट कोहली ने जैसे ही 50 वां शतक लगाया वो क्रिकेट के भगवान और उनके आइडल सचिन तेंदुलकर को झुककर सलाम करते नजर आए। पत्नी अनुष्का को फ्लाइंग किस करते नजर आए और आसमान में देख भगवान और मैच देखने आए दर्शकों का शुक्रिया अदा करते नजर आए। विराट कोहली ने ऐसा कर सभी का दिल जीत लिया।
मैच देखने आए बड़े-बड़े सितारों ने किया तालियों से स्वागत
Read Also: Virat Kohli Biography: दुनिया के महान बल्लेबाज विराट कोहली के जीवन और सफलता की कहानी आज का मैच देखने आए फिल्म स्टार, जान अब्राहम, कुनाल खेमु, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर, सचिन तेंदुलकर, यजुर्वेद चहल, चोट से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, मुकेश अंबानी के बेटे, और आज के सबसे खास मेहमान इंग्लैंड फूटबाल टीम के स्टार पूर्व कप्तान डेवेड बेखम ने खड़े होकर विराट कोहली का तालियों से स्वागत किया। मैच देखने और भी बहुत से सितारे आए हैं। विराट कोहली सोशल मीडिया पर फैंन फालोविंग में सिर्फ क्रिसटीयानो रोनाल्डो से ही पिछे हैं। विराट कोहली दुनिया के सबसे फैमस इंसानों में गिने जाते हैं। अब विराट कोहली की नजर सचिन तेंदुलकर के एक और बड़े रिकार्ड शतकों के शतक पर है यानी 100 शतकों पर।