Dainik Haryana News

Virat Kohli: विराट कोहली के पहले दो टेस्ट मैच ना खेलने पर कोच राहुल द्रविड़ की प्रतिक्रिया आई सामने

IND vs ENG:कल 25 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है लेकिन भारत के लिए एक बड़ी खबर यह है कि विराट कोहली ने पहले दो टेस्ट मैच से अपना नाम वापस ले लिया है जिसको लेकर टीम इंडिया के कोचे राहुल द्रविड़ की प्रतिक्रिया सामने आई है।

 
Virat Kohli: विराट कोहली के पहले दो टेस्ट मैच ना खेलने पर कोच राहुल द्रविड़ की प्रतिक्रिया आई सामने

Dainik Haryana News: IND vs ENG 1st Test(ब्यूरो): भारत और इंग्लैंड पांच मातु की टेस्ट सीरीज खेलने जा रहे हैं जिसमें से पहले मैच की शुरुआत कल 25 जनवरी को होने वाली है। इससे पहले खबर आई है कि विराट कोहली ने कितनी निजी कर्म से पहले दो टेस्ट मैच से अपना नाम वापस ले लिया है जिसके बाद टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि विराट कोहली की कमी टीम इंडिया को खलेगी।

राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जताई है कि विराट कोहली जल्दी ही टीम में वापसी करते नजर आएंगे। राहुल द्रविड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि किसी भी टीम को विराट कोहली जैसे खिलाड़ी की कमी जरूर खलती है। मैदान पर विराट कोहली की मौजूदगी टीम के लिए हौसले का काम करती है

Read Also: हरियाणा के इस गांव की बेटी ने 'खेलो इंडिया पैरा गेम्स' में जीता गोल्ड

इसमें कोई दो राय नहीं की विराट कोहली एक शानदार खिलाड़ी है। मैदान पर विराट कोहली नहीं बल्कि उनके रिकॉर्ड बोलते हैं। साथ में राहुल द्रविड़ ने यह भी कहा कि ऐसा होने से किसी और को आगे बढ़ने का भी मौका मिलता है।

 बात करें विराट कोहली के रिकॉर्ड की तो विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में 765 रन बनाकर कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था और हाल ही में अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

Read Also: 37 वें नेशनल गेम्स में हरियाणा सेपक टाकरा खेल के 20 खिलाड़ी व 5 आफिशियल भाग लेगें

बताया जा रहा है कि विराट कोहली ने किन्हीं निजी कारण के चलते पहले दो टेस्ट मैच से अपना नाम वापस ले लिया है, लेकिन कोचे राहुल द्रविड़ का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि विराट कोहली जल्दी ही टीम में वापसी करते नजर आएंगे।