Women T20 World Cup 2023: एक बार फिर फ्लाप रही भारत की गेंदबाजी, आस्ट्रेलिया ने जमकर धोया
Feb 24, 2023, 10:49 IST
Dainik Haryana News: Cricket News: Women T20 World Cup 2023 IND(W) VS AUS(W) के सेमीफाइनल मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराया । भारत की गेंदबाजी बेहद खराब रही। तथा फिल्डिंग मे भी एक के बाद एक मौके गंवाए। भारत के गेंदबाजों ने अंतिम 2 ओवर में 31 लुटाए। जिसका हरजाना भारत को मैच गंवाकर चुकाना पड़ा । भारत को 173 रन का लक्ष्य मिला। Read Also: Cricket News: शोएब अख्तर ने भारत को लेकर कह दी ये बड़ी बात, जिसे सुनकर आप भी हो जाएंगे गुस्सा! रनों का पीछा करने उतरी इंडियन टीम ने अपने 3 विकेट जल्दी ही गंवा दिए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आई कप्तान Harmanpreet kaur और Jemimah Rodrigues ने पारी को संभालते हुए टीम को जीत की राह पर ला खड़ा किया। लेकिन पहले Rodrigues 43(24) और बाद में कप्तान कौर दुर्भाग्य वस रन आउट हो गई, कौर ने 34 गेंदों पर 54 रन बनाए । इसके बाद आस्ट्रेलिया ने इडिया टीम को संभलने का मौका नही दिया । Read Also: Auto Company : स्कूटर, बाइक के रजिस्ट्रेशन हुए बंद, जानें कारण भारत के एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए । टीम इंडिया 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी । और 5 रन से हार का मुंह देखना पड़ा ।