Women's Kabaddi Championship: 69वीं राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न
Mar 26, 2023, 22:06 IST
Haryana Update: राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने कहा कि सरकार की खेल नितियों के बदौलत अब युवा खेलों में अपना भविष्य देखने लगे हैं। अब खेल के माध्यम से भी बड़े पद हासिल किए जा सकते हैं। श्री जांगड़ा आज एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया एंड एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा की ओर से श्री कृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस दौरान मुख्यातिथि ने विजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। Dainik Haryana News:Mahendragarh Women's Kabaddi Championship: श्री जांगड़ा ने कहा कि साल 2014 के बाद प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों के लिए विशेष योजना चलाई। हरियाणा की देश में सबसे बेहतरीन खेल नीति है। देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi)की देखरेख में खेल की तरफ युवाओं का रुझान बढ़ा है। इसकी बदौलत हरियाणा खेलों में आगे है। उन्होंने सभी टीमों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा खिलाड़ियों व सैनिकों की खेती है। खेलों में भी किसान व मजदूर के बेटे व बेटियां आगे हैं तथा देश की सुरक्षा का काम भी किसान मजदूर के बेटे व बेटियां करते हैं। चौधरी धर्मबीर सिंह ने हरियाणा की स्टार खिलाड़ी पूजा को एक लाख रूपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया। Read Also: Diesel-Petrol : डीजल-पेट्रोल से जुड़े नियमों में बदलाव, आमजन को राहत इस मौके पर उपायुक्त डॉ. जेके आभीर, जगदीश श्योराण आईएएस, एसपी विक्रांत भूषण, एमेच्योर कबड्डी के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम हर्षित कुमार, एएसपी सिद्धांत जैन, एएसपी प्रबीना पी, ज्योति आभीर, अनिल पंवार, जन नायक जनता पार्टी के जिला प्रधान एडवोकेट तेज प्रकाश, अनुपम गोस्वामी सीईओ प्रो कबड्डी, अभिमन्यु यादव निजी सचिव मुख्यमंत्री, कुलदीप दलाल महासचिव एमेच्योर कबड्डी हरियाणा, श्री कृष्णा स्कूल के चेयरमैन बीर सिंह यादव, श्री कृष्णा स्कूल के सीईओ कर्मबीर राव, कृष्ण श्योराण, संजीव तंवर, नायब तहसीलदार दयाचंद, मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के सदस्य राजेश झाड़ली, नरेश डिल्लो, के अलावा विभिन्न गणमान्य लोग मौजूद रहे। Read Also: Business Tips : एक लैपटोप की मदद से हर महीने कमाएं 1 लाख रूपये महेंद्रगढ़। श्री कृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह के बाद देश के विभिन्न राज्यों से आई टीमों ने एक दूसरे के साथ गले मिलकर विदाई ली। चार दिनों तक आपसी संस्कृति, रहन-सहन व संस्कारों से सभी भली भांति परिचित हो गई थी। स्वागत व विदाई के दौरान राम-राम बोलने की संस्कृति से सभी खिलाड़ी परिचित हो चुकी थी। विदाई के वक्त भी सभी ने राम-राम के साथ रवानगी ली। सभी मेहमानों ने हरियाणा की मेजबानी को सराहा। महेंद्रगढ़ वासियों ने दिखाई गजब की मेहमान नवाजी महेंद्रगढ़। जिला में इतने बड़े स्तर की खेल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर चारों दिन लोगों में खूब जोश देखने को मिला। सेमीफाइनल में फाइनल मुकाबलों में आज प्रतियोगिता को देखने वालों का लगातार तांता लगा रहा। आलम यह था कि मैदान में कहीं भी जगह खाली नहीं बची थी। पूरे इंतजाम के बावजूद बैठने के लिए जगह कम पड़ गई। इतनी भीड़ होने के बावजूद भी जिला के निवासियों ने बेहद अनुशासन का परिचय देते हुए मुकाबलों का लुफ्त उठाया। सभी लोग एवं अनुशासित थे तथा हर जगह पर पुलिस का पूरा सहयोग किया। आज संडे होने के कारण स्कूल कॉलेजों के बच्चों की भी अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ थी। जिला महेंद्रगढ़ को नेशनल लेवल की मेजबानी मिलने से उत्साहित हर नागरिक मेहमानों के स्वागत व इंतजाम में जुटे रहे। नागरिकों ने भी मेहमान नवाजी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रशासन की और से किए गए अच्छे इंतजाम Read Also: IAS Success Story: क्या तुम कहीं की कलैक्टर हो वहीं से जिंदगी नें लिया मोड़ और बन बई .. अफसर महेंद्रगढ़। देशभर से आए खिलाड़ियों के लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने सभी तरह के पुख्ता इंतजाम किए थे। उन्हें मैदान तक लाने व ले जाने से लेकर ठहरने तक हर जगह पुलिस की अलग अलग टीमें 24 घंटे तैनात रही। वहीं मैदान से लेकर पूरे रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था के अच्छे प्रबंध किए गए थे। उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर भी लगातार महेंद्रगढ़ पहुंच तैयारियों का जायजा लेते रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण पूरे दल-बल के साथ महेंद्रगढ़ में डटे रहे।