Dainik Haryana News

World Cup 2023: विश्व कप के वॉर्मअप मैच नहीं चल रहा मजाक, क्या टीम इन्हे खेलना भी चाहती है यां नहीं?

 
World Cup 2023: विश्व कप के वॉर्मअप मैच नहीं चल रहा मजाक, क्या टीम इन्हे खेलना भी चाहती है यां नहीं?
World Cup 2023 Warmup Match: आज से विश्व कप की शुरूआत होने वाली है, लेकिन इससे पहले वॉर्मअप मैच खेले गए। वॉर्मअप मैच चल रहे हैं यां कोई मजाक चल रहा है। यह बात कुछ समझ नहीं आ रही। कई मैचों में मजाक देखने को मिला। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Macth Scheduled(ब्यूरो): चलिए बात करते आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के वॉर्मअप मैच की। पहले आस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 352 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद आस्ट्रेलिया की और से गेंदबाजी करते दिखे डेविड वार्नर, जिनको शायद ही आपने पहले कभी गेंदबाजी करते देखा होगा। इसके बाद मारसेन लाबूसेन और स्टीव स्मिथ गेंदबाजी करते दिखे। गेंद एक आध बार तो सीधा विकेट कीपर के दस्तानों तक पहुंच रही थी। ऐसा लग रहा था मानों वॉर्मअप मैचों के नाम पर मजाक चल रहा है। सारी ही टीमें वॉर्मअप मैचों का मजाक बनाती दिखाई दी हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं। Read Also: England vs New Zealand: आज से शुरू होगी विश्व कप 2023 की जंग सायद टीमों को इन मैचों की जरूर ही नहीं। किसी भी जगह विश्व कप होने से पहले सभी टीमों को मौका दिया जाता है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं दिखा 2023 के विश्व कप के वॉर्मअप मैचों में मजाक के शिवा कुछ नहीं दिखाई दिया। इस बार तो ऐसा लग रहा था जैसे की किसी भी टीम को इन मैचों की जरूर ही नहीं हो।

टीम इंडिया अच्छी लय में

टीम इंडिया आयरलैंड दौरे से ही अच्छे फार्म में नजर आ रही है। इसके बाद एशिया कप 2023 में जबरदस्त खेल दिखाया था। वॉर्मअप मैच में भी टीम का अच्छा खेल रहा। Read Also: Health Tips : यह सब्जी होती है शरीर के लिए फायदेमंद लेकिन इस बार के विश्व कप के वॉर्मअप मैचों में मजाक के शिवा और कुछ दिखाई नहीं दिया। कोई कहीं बल्लेबाजी करता दिखा तो कोई 10 साल बाद गेंदबाजी करता दिखा।