Dainik Haryana News

World Cup 2023: BCCI से भिड़ना पड़ेगा पाकिस्तान को भारी ICC लगा सकता है 2 साल का बैन

 
World Cup 2023: BCCI से भिड़ना पड़ेगा पाकिस्तान को भारी ICC लगा सकता है 2 साल का बैन
Cricket News: Asia कप को लेकर पिछले कुछ समय से PCB और BCCI का बिच माहौल गर्म चल रहा है। यह माहौल ठंडा होने का नाम ही नहीं ले रहा। इस बार पाकिस्तान ASIA कप की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, तो इसी बात को लेकर भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया है। Dainik Haryana News: #Asia Cup 2023(ब्यूरो): जिसको लेकर पाकिस्तान टीम भारत में होने वाले World Cup में आने से मना कर रहा है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। लेकिन Asia कप को लेकर खेले जाने वाले सिर्फ 4 मुकाबले ही पाकिस्तान में खेले जाएंगे, बाकी के 9 मुकाबले श्री लंका में खेले जाएंगे। इसको लेकर सभी के बीच सहमति हो चुकी है। लेकिन पाकिस्तान इस बात से लेकर कुछ ज्यादा खुश नहीं है। PCB भारत में होने वाले इस साल के World Cup मे आने से मना कर रहा है। Read Also: Traffic Jam: जाम ऐसा की 12 दिनों तक फसे रहे लोग,बीमार तक पड़ने लगे थे इस बात को लेकर PCB केवल BCCI को ही नही बल्कि ICC को भी दबाव में लाने के लिए धमकी दे रहा है। जिसके चलते पाकिस्तान टीम पर ICC की और से बड़ा फैसला लिया जा सकता है। पाकिस्तान टीम को 2 साल के लिए बैन किया जा सकता है। ICC के रेल के अनुसार जब कोई क्रिकेट बोर्ड बार-बार ICC की टूर्नामेंट खेलने से मना करता है तो ICC इस पर एक्शन लेते हुए 2 साल तक का बैन लगा सकता है।   ऐसा कहा गया है कि यदि PCB का आगे भी ऐसा ही हाल रहा तो ICC पाकिस्तान टीम को इंटरनैशनल क्रिकेट से 1 या 2 साल के लिए बैन कर सकता है। Read Also: Rahul Gandhi: बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल गांधी Asia कप में भारत के सभी मैच श्री लंका में खेले जाएंगे। दोनो क्रिकेट बोर्ड के बीच इस बात को लेकर सहमती हो चुकी है। जबकी Asia Cup की मेजबानी पाकिस्तान ही करता नजर आएगा।