Dainik Haryana News

WPL 2024 Auction: WPL नीलामी में होगी धन-वर्षा! 150 से ज्यादा खिलाड़ियोंं के नाम आए सामने

 
WPL 2024 Auction: WPL नीलामी में होगी धन-वर्षा! 150 से ज्यादा खिलाड़ियोंं के नाम आए सामने
WPL 2024:  महिला प्रीमियर लीग (WPL) के अगले सीजन के लिए 9 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन किया जाना है. 2024 में होने वाले वोमन प्रीमियर लीग के लिए मुंबई में आक्शन होने वाला है और इस लिस्ट में 165 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं(WPL 2024 Auction)। Dainik Haryana News: 2024 WPL Auction(चंडीगढ़): महिला प्रीमियर लीग (WPL ) के दूसरे सीजन के लिए 9 दिसंबर (शनिवार) को खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. मुंबई में जिन 165 खिलाड़ियों का आक्शन होने वाला है उनमें से 104 नाम भारतीय खिलाड़ियों के हैं। हालांकि ऑक्शन के लिए कुल 30 स्लॉट्स खाली है, जिनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या 9 रहेगी। बीसीसीआई ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि जिन 165 खिलाड़ियों के नाम नीलामी में सामने आऐ हैं उनमें से 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं और 104 खिलाड़ी भारतीय तथा 61 विदेशी खिलाड़ी हैं। कुल 56 खिलाड़ी ऐसी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है जबकि 109 खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है.' Read Also:Haryana Roadways Recruitment : हरियाणा रोडवेज में बंपर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन चमारी अटापट्टू जो इस समय श्रीलंका टीम की कप्तान हैं उन्होंने अपना बेस प्राइस 30 लाख रखा है। नीलामी के लिए सूचीबद्ध प्रमुख कैप्ड भारतीय खिलाड़ियों में वेदा कृष्णमूर्ति, एस मेघना, मेघना सिंह और देविका वैद्य शामिल हैं. सभी पांच टीमों दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कुल 60 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिनमें 21 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं । अब अगर निलामी की जाए तो उसके लिए 17.65 करोड़ की राशी ही बचती है। गुजरात जायंट्स के पर्स में 5.95 करोड़ रुपये होंगे, जबकि गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के पास खर्च करने के लिए 2.10 करोड़ रुपये होंगे । जो 5 टीमें वोमन प्रीमियर लीग में शामिल होने वाली हैं वो अपनी टीम में 15 से लेकर 18 खिलाड़ियों को अपनी टीम में रख सकती हैं। इस दौरान किसी टीम में अधिकतम सात विदेशी खिलाड़ी होने चाहिए. Read Also:Haryana News : हरियाणा के गुरूग्राम में बनने जा रहा अंडरपास, जमीन मालिकों को होगा करोड़ों का फायदा

सभी 5 टीमों के पास बकाया पर्स:

W-DC- दिल्ली कैपिटल्स: 2.25 करोड़ रुपये, खाली स्लॉट्स-3 W-MIमुंबई इंडियंस: 2.10 करोड़ रुपये, खाली स्लॉट्स-5 W-RCB- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 3.35 करोड़ रुपये, खाली स्लॉट्स-7 W-UPW-यूपी वॉरियर्स: 4.00 करोड़ रुपये, खाली स्लॉट्स-5 W-GT-गुजरात जायंट्स: 5.95 करोड़ रुपये, खाली स्लॉट्स-10