Dainik Haryana News

Wrestlers in Motion: आंदोलन कर रहे पहलवानों के ट्रायल में छूट को लेकर बड़ा बवाल

 
Wrestlers in Motion: आंदोलन कर रहे पहलवानों के ट्रायल में छूट को लेकर बड़ा बवाल
Haryana News: जो पहलवान आंदोलन कर रहे हैं। कमेंटी ने उनको ट्रायल में छूट देते हुए, एक मुक़ाबला करने के लिए कहा है। इस पर योगेश्वर दत्त(Yogeshwar Dutt) ने धरने पर बैठे पहलवानों पर निशाना साधते हुए कहा की क्या इन पहलवानों का धरने पर बैठने के यही मकसद था। ट्रायल में छूट पाने के लिए थे सब किया जा रहा है। Dainik Haryana News: #Wrestlers(ब्यूरो): साथ में योगेश्वर दत ने कहा की कोच और जूनियर्स पहलवानों को इसका विरोध करना चाहिए। इसके जवाब में बजरंग पुनिया ने जबाब में कहा अगर आपको ट्रायल में छूट से इतनी ही दिक्कत थी तो आपको खेल कमेटी के पास जाना चाहिए था, सोशल मीडिया पर जहर फैलाने की क्या जरूरत थी। दोनो ही पहलवान एक ही अखाड़ा से आते हैं। बजरंग योगेश्वर को अपना गुरु मानते हैं। लेकिन दोनो ही पहलवान एक दूसरे खे खिलाफ हो चुके हैं। तो वहीं साक्षी मलिक ने लाइव आते हुए कहा की हमने किसी प्रकार की ट्रायल में छूट की मांग नही की, हमने बस तैयारी के लिए समय मांगा है। Read Also: Viral News : 7 लाख रूपये बोली लगने के बाद भी बकरे को नहीं बेच रहा मालिक, जानें क्यों? साथ में बजरंग पुनिया(Bajrang Punia) ने यह भी कहा की अगर यह बात साबित हो जाए की हमने ट्रायल में छूट मांगी है तो हम कुश्ती छोड़ देंगे। धरना कर रहे पहलवान बजरंग, साक्षी, विनेश फोगाट( Sakshi, Vinesh Phogat)का कहना है की बृज भूषण शरण सिंह को सजा मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। पहलवानों के कथित यौन शोषण के आरोप में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह(Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग कर रहै हैं। हमने ट्रायल में छूट के लिए किसी प्रकार का ना कोई पत्र लिखा और ना छुट की मांग की। Read Also: Indian Railway : इन कर्मचारियों पर एक्शन लेगा रेलवे, जा सकती है नौकरी! हमने तो बस अपनी तैयारी के लिए समय की मांग की है। बृज भूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच चल रही लड़ाई में गुरु और चेला, एक ही अखाड़ा से आने वाले योगेश्वर दत्त और बजरंग पुनिया आमने सामने खड़े हैं।