WTC Final Update: WTC के फाइनल में भारत के जीत की राह मुश्किल
Jun 11, 2023, 10:42 IST
Cricket Update: 7 जुन से शुरू भारत और आस्ट्रेलिया के बीच WTC के फाइनल की शुरूआत हो चुकी है। मैच के चार दिन का खेल खत्म हो चुका है। मैच के चार ही दिन आस्ट्रेलिया का ही पलड़ा भारी लग रहा है। Dainik Haryana News: #IND VS AUS(ब्यूरो): हालांकि टास भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने जीत और गेंदबाजी करने का फैयला किया। पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाज फिके नजर आए और आस्ट्रेलिया ने पहली पारी मे 469 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। ज्वाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 69 ओवर में 296 रन ही बना सकी। इसके बाद मैच के तीसरे दिन आस्ट्रेलिया की और से दुसरी पारी की शुरूआत हुई। दुसरी पारी में इंडिया की और से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली। Read Also: Today Weather : अगले 24 घंटे इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी जानकारी लेकिन पहली पारी में 173 रनों की बढ़त मिलने से दुसरी पारी में आस्ट्रेलिया ने पारी को घोषित कर भारत के सामने 444 रनों को लक्ष्य रखा। टीम इंडिया की और से दुसरी पारी की शुरूआत करने उतरे शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी एक बार फिर से कुछ खास नही कर पाई। गिल ने अपना विकेट जल्दी ही गंवा दिया। इसके बाद शर्मा और पुजारा ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन लगातार दो ओवर मे 2 विकेट चले गए। पहले कप्तान रोहित शर्मा और इसके बाद पुजारा का विकेट चला गया। मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 164 पर 3 विकेट है। आज शाम 3 बजे मैच का पांचवा दिन शुरू होगा। Read Also: Bank Locker Rules : बैंक में लॉकर रखने वाले आज ही पहुंचे अपनी ब्रांच, नहीं तो हो सकता है नुकसान इंडिया को जीत के लिए अभी भी 97 ओवर मे 280 रनों की जरूरत है और 7 विकेट हाथ में है। अगर टीम इंडिया को इस मैच में बने रहना है तो विराट कोहली और अजिंके राहाणे की जोड़ी को लंबा खेलना होगा। जीत की राह मुश्किल है लेकिन नामुंमकिन नहीं। मैच का जतीजा निकलने के आसार नजर आ रहे हैं।