Dainik Haryana News

WTC Final Update: WTC के फाइनल का पहला दिन रहा ऑस्ट्रेलिया  के नाम

 
WTC Final Update: WTC के फाइनल का पहला दिन रहा ऑस्ट्रेलिया  के नाम
Cricket Update: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया( India and Australia) के बीच WTC के फाइनल की शुरुआत हो चुकी है। कल 7 जून को टीम इंडिया नें टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कुछ हद तक उनका ये निर्णय शही साबित भी हुआ। भारत के तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को एक के बाद एक लगातार 3 झटके दे कर आस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी। Dainik Haryana News: #IND VS AUS(ब्यूरो): लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ( steve smith) और ट्रेविस हैड( Travis Head) की जोड़ी नें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया की पारी को संभाला। ट्रेविस हैड ने आते ही चौंके लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद पुरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय गेंदबाजों को विकेट नहीं मिला। WTC के फाइनल का पहला दिन खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने 327 रन बना लिए और 3 ही विकेट गंवाए जोकि जल्दी ही गिर गए थे। Read Also: Chanakya Niti: किसी को भी नं बताएं अपने जीवन से जुड़ी ये बातें पहले दिन ही ट्रेविस हैड नें शतक जड़ दिया। शतकीय पारी खेली। पहले दिन का खेल खत्म होने तक होनों ही बल्लेबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाया। स्टीव स्मिथ की पारी थोड़ी धीमी रही लेकिन पहले दिन के खेल की समाप्ति तक स्मिथ शतक के नजदीक 95 रन पर नाबाद खड़े हैं और उनके साथ ट्रेविस हैड 146 रन के स्कोर पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं। बात करें भारतीय गेंदबाजी की तो मोहम्मद सिराज( Mohammed Siraj), मोहम्मद शमी ( Mohammed Shami ) और शार्दुल ठाकुर( Shardul Thakur) ने 1-1-1 विकेट चटकाए। Read Also: Business Idea: कमाल का बिजनेस कम लागत में महीने की अच्छी कमाई इसके बाद कोई गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। WTC के फाइनल का पहला दिन पुरी तरह से ऑस्ट्रेलिया(Australia) के नाम रहा। आपको टीम इंडिया(Team India) के लिए एक बड़ा लक्ष्य देखने को मिलेगा।