Dainik Haryana News

Spying App: कहीं आपके फोन में भी तो नहीं ये जासूसी करने वाला ऐप

 
Spying App: कहीं आपके फोन में भी तो नहीं ये जासूसी करने वाला ऐप
Data Theft App: आजकल टेक्नोलाजी का जमाना है, हर कोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है और लगभग सभी के पास एंड्रायड फोन ही है। बच्चों से लेकर बुढ़े मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। टेक्नालॉजी के साथ बढ़ा है उससे जुड़ा फ्राड । Dainik Haryana News: Data Chhore App(ब्यूरो): बहुत सी ऐप ऐसी हैं जो आपके मोबाइल से चुपचाप डेटा चोरी कर लेती हैं और आपको पता भी नहीं चलता। बहुत सी ऐप की पहचान कर उनको बंद कर दिया गया है, लेकिन कई अभी भी काम कर रही हैं। एक और ऐप सामने आई है जिसे बहुत लोगों ने डाऊलोड किया हुआ है और वो डाटा चोर(Spying App)है। कहीं आपके फोन में तो नहीं ऐसी कोई ऐप जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ अंत तक। एक ऐप जो आजकल चोरी का काम कर रही है, जैसे ही इस ऐप को आप डाऊनलोड करते हैं आपके कैमरे से लेकर डाटा तक पर अपना काबू पा लेता है। इस ऐप का नाम है SpyNot। ये मेलवेयर चुपके से आपके फोन में घुस जाता है और आपके फोन के डाटा की चोरी करता है। Read Also:  Free Solar Yojana : घर या खेत कहीं भी फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, सरकार ने लोगों की कर दी मौज इसकी सबसे अलग बात ये है कि ये ऐप आपके फोन में Text मैसेज दवारा भेजा जाता है और चुपके से आपके फोन में इंस्टाल कर दिया जाता है।

क्या करता है ये ऐप

ये खतरनाक ऐप आपके फोन की काल रिकार्ड (phone call record)तक कर सकता है और उसे चुरा सकता है। आपके जिस ऐप को आन करते हैं ये बड़ी ही आसानी से उसके अंदर छीप सकता है, जिसकी वजह से इसे खोज पाना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। इस ऐप को खोजकर डिलीट करना बेहद मुश्किल हो जाता है, ये ऐप आपके फोन में जैसे घुस जाती है तो फोन की सेटिंग को रिसेट करता रहता है। Read Also:Govt. Scheme : सरकार दे रही सभी छात्रों को 12 हजार रूपये, अभी कर दें आवेदन  इसको डिलीट करने के लिए आपको अपने फोन को Reset तक करना पड़ सकता है। इसलिए इन डाटा चोर ऐप से सावधान रहना चाहिए। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें, ऐसा करना खतरनाक हो सकता है आपके लिए।