Dainik Haryana News

Sri Lanka vs Afghanistan:अफगानिस्तान मैच हारा लेकिन दिल जीत लिया

 
Sri Lanka vs Afghanistan:अफगानिस्तान मैच हारा लेकिन दिल जीत लिया
Asia Cup 2023: कल श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप का मैच बड़ा ही जबरदस्त देखने को मिला, मैच मे कई बदलाव देखने को मिले, लेकिन कल के मैच में अफगानिस्तान की टीम ने जो किया, समझो कमाल ही कर दिया। Dainik Haryana News: Sri Lanka vs Afghanistan Match Highlight(चंडीगढ़): कल का मैच अफगानिस्तान के लिए बड़ा ही अहम था। अफगानिस्तान को मैच जीतना जरूरी था और वो भी बड़े अंतर से। टास जीता श्रीलंका ने और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी देखने को मिली , इसके बाद श्रीलंका के 2 विकेट जल्दी ही गिर गए। श्रीलंका की और से बल्लेबाजी करने आए असलंका और मेंडिस ने पारी को संभालते हुए टीम के स्कोर को 200 तक पहुंचा दिया। Read Also:  Haryana : फैमिली आईडी में इतनी इनकम वाले उठा सकते हैं लाखों का लाभ, जानें कैसे जब ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका आराम से 300 पार कर जाएगी तो राशिद खान ने 2 विकेट लेकर पासा पलट दिया और श्रीलंका को 291 रनों पर आलआउट कर दिया। इसके बाद शुरू होता है असली मैच।

अफगानिस्तान को बड़े अंतर से जीतना था मैच

अफगानिस्तान को एशिया कप में बने रहने के लिए श्रीलंका को बड़े अंतर से हराना था। 292 रनों के लक्ष्य को 37.1 ओवर मे हासिल करना था। रनों का पिछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 3 विकेट 50 से कम के स्कोर पर गिर गए। यहां से लग रहा था कि श्रीलंका मैच आसानी से जीत जाएगी। लेकिन क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए अफगानिस्तान के कप्तान और मोहम्मद नबी। मोहम्मद नबी ने आते ही शाट लगाने शुरू कर दिए और देखते ही देखते 32 गेंदो में 65 रन बना डाले, अब लग रहा था कि अफगानिस्तान आसानी से 37.1 ओवर में जीत लेगा। लेकिन मोहम्मद नबी का विकेट चला जाता है। Read Also: Hindi Funny Jokes: हंसने का कोई समय नहीं होता एक बार फिर से मैच बदला, अफगानिस्तान के आगे आने वाले बल्लेबाज वो नहीं कर पाए जो नबी ने किया था। अफगानिस्तान की टीम 37.4 ओवर में 289 रनों पर आल आउट हो गई। श्रीलंका ने 2 रनों से मैच को जीत लिया। इसलिए अफगानिस्तान मैच तो हार गया, लेकिन उनके खेल ने सबका दिल जीत लिया। अब तक एशिया कप 2023 का सबसे जबरदस्त मैच देखने को मिली। सुपर 4 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश पहुंच चुका है। ग्रूप मुकाबले खत्म हो चुके हैं।