Stock Market : 3 रूपये के शेयर ने कुछ सालों में निवेशकों को दिया करोड़ों का फायदा
Aug 20, 2023, 09:47 IST
Share Market : शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों के लिए आज खुशी का दिन है। क्योंकि, महज ही तीन रूपये वाले शेयर ने लोगों को कुछ ही सालोें में करोड़ों रूपये का फायदा किया है और लोग करोड़पति बन गए हैं। तो चलिए जानते हैं इस दमदार शेयर के बारे में। Dainik Haryana News,Multibagger Stock Price Hike(ब्यूरो): 3 रूपये बहुत छोटी सी रकम होती है और शेयर मार्केट में ऐसे बहुत से मल्टीबैगर स्टॉक पड़े हैं जो सालों साल तक तो कोई पैसा नहीं देते लेकिन एक दम से निवेशकों को करोड़पति बना देते हैं। ऐसे ही एक शेयर के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो 10 साल में ही करोड़ों रूपये दिए हैं। READ ALSO :Income Tax : इनकम टैक्स भरने वाले दें ध्यान, 10 दिन बाद बदल जाएंगे ये नियम जी हां, हम बात कर रहे हैं Tanla Platforms कंपनी के शेयर की जिसने 10 सालों में तगड़ा रिटर्न दिया है और 3 रूपये से 1100 रूपये के पार पहुंच गया है। शेयर में इतनी तेजी देखकर निवेशकों की तो चांदी बन गई है। साल 2013 में एनएसई पर Tanla Platforms के इस शेयर का रेट 2.75 रूपये था। इसके बाद लगातार शेयर में तेजी ही आती गई है। साल 2020 की बात करें तो शेयर की कीमत 100 रूपये थी और इसी साल देखते ही देखते शेयर 600 रूपये के पार जा चुका था। तेजी के साथ ही इस साल 18 अगस्त 2023 को शेयर की कीमत 1101 रूपये पर पहुंच चुकी है। निवेशकों को मालामाल करने वाला ये शेयर लगातार तेजी में है। कंपनी का एनएसई(NSE) पर 52 वीक हाई 1317.95 और 52 वीक का लो 493 रूपये है। यानी अगर किसी ने साल 2013 में इस शेयर को 3 रूपये में लिया है तो अब उसका शेयर तीन लाख रूपये तक पहुंच गया है। अगर किसी के पास 1 लाख शेयर हैं और 1100 रूपये के रेट से उसका अब 11 करोड़ रूपये मिलेंगे। READ MORE :Viral News : पतंग उड़ाते समय चाइनीज डोर का इस्तेमाल करने वाले सावधान, सरकार ने किया ये ऐलान