Dainik Haryana News

Store Closed : शराब की दुकान बंद कराने के लिए हिंदू-मुस्लिम हुए एकजुट, हनुमान चालिसा का किया पाठ

 
Store Closed : शराब की दुकान बंद कराने के लिए हिंदू-मुस्लिम हुए एकजुट, हनुमान चालिसा का किया पाठ
Latest Update : आबकारी कंट्रोलर का कहना है कि यहां पर दुकानें उचित दूरी पर ही खुलवाई गई हैं और शाहपुर में तो पहले से ही दुकाने बंद की गई हैं। मध्य प्रदेश में वैसे तो नई निति लागू हो चुकी है और शराब के अहातों को बंद करा दिया गया है लेकिन उनके बाद अब लोग होटल में बैठकर भी शराब को पीने लगे हैं। लोग टेंट में बैठकर शराब पी रहे हैं।   Dainik Haryana News :  Bhopal News (ब्यूरो) : शराब सेहत के लिए हानिकारक होती है इसके सेवन से हमें कई प्रकार की बीमरियां होती हैं। इसकी दुकानों को बंद कराने के लिए भोपाल में एक अनोखी पहल को शुरू किया है जिसमें हिंदू और मुस्लिम एकजुट हुए नजर आ रहे हें।   महिलाएं भी सड़कों पर उतर आई हैं और अवैध शराब की दुकानों के आगे बैठ हनुमान चालिसा का पाठ किया है। लोगों की मांग है कि किसी भी स्कूल कॉलेज, मंदिर मस्जिद, या किसी भी धर्म के स्थान के पास कोई भी शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए। ये प्रदर्शन भोपाल के शाहजहांनाबाद के रामनगर में हुआ और लोगों ने शराब की दुकानों को बंद करने की मांग करी। समाजसेवी सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में लोगों ने एक जुटहोकर सभी को अवैध शराब को हटाने के लिए कहा। READ ALSO :Indian Railway News : अरे वाह, यात्रा के दौरान ट्रेन में मिल रहा फ्री में खाना! वहीं आबकारी कंट्रोलर का कहना है कि यहां पर दुकानें उचित दूरी पर ही खुलवाई गई हैं और शाहपुर में तो पहले से ही दुकाने बंद की गई हैं। मध्य प्रदेश में वैसे तो नई निति लागू हो चुकी है और शराब के अहातों को बंद करा दिया गया है लेकिन उनके बाद अब लोग होटल में बैठकर भी शराब को पीने लगे हैं। लोग टेंट में बैठकर शराब पी रहे हैं। READ MORE : Business Idea: कम स्थान, कम निवेश कमाई लाखों में आज ही शुरू करें ये घरेलू बिजनेस पहले जहां पर खाने पीने की दुकान होती थी वहां, पर शराब की दुकान भी होती थी जिन्हें बंद करा दिया गया था लेकिन अब लोग उन खाने पीने की दुकानों में ही शराब को बेचने लगे हैं और वहां से आना जाना मुशिकल हो रहा है। ये बातें भोपाल की ही हैं। जहां, पर लोग मेन रोड के उपर ही शराब को बेच रहे हैं और पर रहे हें। बीजेपी की नेता उमा भारती शराब को बंद कराने के लिए कई बार प्रदर्शन कर चुकी हैं लेकिन उसके बावजूद भी शराब बिकनी बंद नहीं हो रही है।

क्या है नई निति :

नई निति की बात की जाए तो सरकार की और से कहा गया है कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान के पास कोई भी शराब की दुकान नहीं होगी। इसके अलावा कोई भी ऐसे बैठकर दुकान नहीं चला सकता है। वहीं अगर कोई भी शराब पीकर कार को चलाता मिलता है तो उसे चालान देना होगा।