Dainik Haryana News

Street Food: भारत के ऐसे 10 स्ट्रीट फुड; जिनका स्वाद है लाजवाब, आप भी खाएं

 
Street Food: भारत के ऐसे 10 स्ट्रीट फुड; जिनका स्वाद है लाजवाब, आप भी खाएं
India Street Food: हमारे देश भारत में बहुत अच्छे-अच्छे पकवान बनते हैं। जिनको खाकर हम बहुत आनंदित होते हैं वैसे ही कुछ पकवानों के नाम दिए गए हैं। जिनको नाम सुनकर हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है और उनका स्वाद कभी नहीं बुलाते आईए जानते हैं। विस्तार से इस बारे में कि भारत में कौन-कौन से खाने मशहूर हैं। Dainik Haryana, Most Popular Street Food In India(नई दिल्ली): भारत में कौन-कौन से खाने सबसे ज्यादा मशहूर हैं। जिनका नाम सुनकर सभी लोग झट से उनका खाना चाहते हैं। जाने उनके नाम विस्तार से जिस खाने को खाकर आप उनका स्वाद कभी नहीं भूलते। 1चाट चाट भारत में सबसे ज्यादा मशहूर खाना है। अगर आपने चाट नहीं खाई तो फिर क्या खाएं यह भारत के हर कोने में मिल जाती है ।जिसका नाम सुनकर आपके मुंह में पानी आ जाता है और आप इसका स्वाद कभी नहीं भूलते हैं। 2 भेलपुरी भेलपुरी एक बहुत अच्छा खाना माना जाता है यह एक स्ट्रीट फूड है जिसको खाकर आपकी हल्की-फुल्की भूख जल्दी गायब हो जाएगी यह भारत के हर कोने में मिल जाती है और इसको खाकर आप इसका स्वाद कभी नहीं बोलते हैं। Read Also:Delhi Today Weather : दिल्ली में इस दिन होगी झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत 3 .वडा पाव मुंबई वासियों की जान और शान है वडा पाव अगर आप लोगों ने मुंबई आकर वडा पाव नहीं खाया तो क्या खाया यह खाने में बहुत टेस्टी होता है। और बहुत अच्छा स्वाद देता है इसका आनंद जरूर उठाना चाहिए। Read Also:Kisan News : किसानों के लिए राकेश टिकैत ने कही ये बात 4.छोले भटूरे दिल्ली में अगर स्ट्रीक फूड की बात आती है तो उसमें छोले भटूरे को सबसे खास माना जाता है इसका स्वाद कभी कोई नहीं भूलता जो एक बारी से खाता है। इसका नाम सुनते ही सबके मुंह में पानी आ जाता है तो इसलिए यह भी भारत का मशहूर खाना है। 5.लिट्टी चोखा लिट्टी चोखा बिहार झारखंड और यूपी का सबसे मशहूर खाना है। इसको खाने के बाद इसके स्वाद को कोई नहीं बोलना इसलिए यह भी सबसे अच्छा खाना माना जाता है। 6.कचौरी  कचौरी की बात करें तो जयपुर की कचौड़ी सबसे ज्यादा मशहूर है यहां पर मावा कचौड़ी और प्याज कचोरी मिलती है।भारत में बहुत सीखने की चीज ऐसी हैं जिनको खाकर उनका स्वाद कभी नहीं भुलाया जा सकता है।